12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 1.14 किलो गांजा जब्त, दो युवक हिरासत में

लौंद बाजार के समीप पुलिस ने की कार्रवाई

फोटो कैप्शन- गांजे के साथ गिरफ्तार युवक व जब्त कार. प्रतिनिधि, सिरदला लौंद बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम सिरदला पुलिस व अंचलाधिकारी ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान दो युवकों को गांजा व चारपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लौंद बाजार की ओर से एक कार से गांजे की खेप तस्करी के लिए लायी जा रही है, जो पदमौल के रास्ते हिसुआ या रजौली की ओर जाने वाली है. सूचना के बाद सिरदला अंचलाधिकारी अभिनव राज के साथ लौंद पदमौल पथ पर घेराबंदी की गयी. इस दौरान कार को रुकवा कर तलाशी ली गयी. कार के अंदर से एक प्लास्टिक में रखे करीब एक किलो 14 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके बाद कार चला रहे युवक और बगल की सीट पर बैठे दूसरे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताक्ष के बाद कार चला रहे युवक की पहचान हेमजा देवपाल निवासी मनोज चौधरी के पुत्र कुलदीप कुमार व साथ बैठे रहे युवक की पहचान बड़गांव निवासी पप्पू सिंह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी. सफल कार्रवाई के बाद दोनों युवकों के विरुद्ध गांजा रखने और बिक्री के लिए परिवहन करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़गांव गांव के ही एक युवक ने फोन कर बताया कि लौंद बाजार स्थित जिम के बाहर एक प्लास्टिक का थैला रखा हुआ है, जिसे तुम बड़गांव पहुंचा दो, उसे नहीं मालूम था कि प्लास्टिक में गांजा रखा है. वहीं, दूसरे युवक शिवम कुमार ने अपने सफाई में बताया कि वह लौंद बाजार से पैदल अपना घर बड़गांव आ रहा था. इसी बीच जान पहचान के युवक को कार से आते देख लिफ्ट लिया. उसे बिल्कुल भी नहीं मालूम था कि कार के अंदर प्लास्टिक मे गांजा रखा हुआ है. खैर अपराधी कैसा भी हो वह मामले और आरोपों से बचने के लिए अक्सर ऐसी सफाई देते हुए देखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें