उत्पाद विभाग की बोलेरो के धक्के से युवक की मौत

उत्पाद विभाग की बोलेरो के धक्के से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:44 PM

पकरीबरावां वारसलीगंज पथ पर हुई दुर्घटना, दो की हालत गंभीर पकरीबरावां. मंगलवार की देर शाम पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवधा गांव की बड़की पाइन के पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डोला गांव के लखनपुरा टोला गांव निवासी राजन मांझी के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी है़ दो अन्य घायलों में बुधन मांझी के पुत्र राजेश कुमार एवं बुंदेल मांझी के पुत्र पंकज मांझी शामिल हैं. एक दोपहिया वाहन पर तीन लोग सवार होकर पकरीबरावां की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही उत्पाद विभाग की बोलेरो तेज रफ्तार में वारिसलीगंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोपहिया वाहन को बोलेरो ने धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया, जिन्हें चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल नवादा से गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है. अपनी चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था युवक नीरज कुमार अपनी चचेरी बहन की शादी का कार्ड राजगीर से बांट कर घर आ रहा था. इसी दौरान देवधा के समीप घटना घटी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं बहन की डोली उठने से पहले ही चेचेरे भाई की अर्थी उठ गयी. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष अजय कुमार को मिली दलबल के साथ थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. घटना में शामिल वाहन को जब्त करने की कार्रवाई में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version