स्कूल वैन के धक्के से युवक की मौत

वाहन के धक्के से 20 फुट से अधिक दूरी पर जाकर गिरा था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:17 PM

वाहन के धक्के से 20 फुट से अधिक दूरी पर जाकर गिरा था युवक फोटो कैप्शन- रोते बिलखते परिजन – रोड जाम करते लोग – अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे लोग प्रतिनिधि, रोह स्थानीय थाना क्षेत्र के मनियोचक गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब सात बजे स्कूल वैन के धक्के से गांव के 29 वर्षीय शंकर कुमार उर्फ लंबू की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने स्कूल वैन समेत चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल शंकर को रोह पीएचसी से नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूरी करने जा रहा था और अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मनियोचक गांव के पास रोह-कादिरगंज पथ को घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पकरीबरावां के सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, रोह की बीडीओ नाजरीन अंजुम, प्रभारी सीओ मनीष कुमार, रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय, रूपौ थानाध्यक्ष विनय कुमार, कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण राम मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उचित कार्रवाई और प्रावधान के अनुसार अनुग्रह राशि देने की बात कही है. मगर, ग्रामीण स्कूल संचालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये का चेक दिया. स्थानीय बुद्धिजीवियों ने पहल कर जाम खत्म कराया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया. गांव के श्मशान घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी आरती देवी, बच्चे सुमन कुमार, संजना कुमारी, कार्तिक राज समेत सभी परिजनों के आंखों के आंसू नहीं थम रहे हैं. रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता अमिरक महतो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्कूल वैन बागीबरडीहा में स्थित मैजून इंटरनेशन स्कूल का है. उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्कूल वैन के चालक गोविंद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version