मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

दो पक्षों की बीच मारपीट के मामले में इलाज की क्रम में हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:12 PM

मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत दो पक्षों की बीच मारपीट के मामले में इलाज की क्रम में हुई मौत प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक पर इ-रिक्शा में टक्कर को लेकर उत्पन्न विवाद में एक की मौत हो गयी है. इसमें एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें भदौनी साह टोली निवासी एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायलों में एक की हालत गंभीर होने की वजह से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जिसकी शुक्रवार की सुबह इलाज की क्रम में मौत हो गयी. मृतक शाह टोली निवासी मो एकराम शाह का 17 वर्षीय बेटा मो इरफान शाह है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना पर पुलिस नजर बनाये है. यह घटना गुरुवार की दोपहर की है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के भदौनी शाह टोली में इ-रिक्शा की टक्कर को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. जख्मी में मो एकराम के बेटे मो इरफान, मो इस्लाम शाह के बेटे मो हारू, मो इस्लाम शाह की पत्नी मो शहजादा खातून तथा मो इस्लाम, मो शाहनबाज, मो जमाल शाह, मो इस्माइल बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. जख्मी मो इरफान को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. इरफान के सिर पर चोट की वजह से शुक्रवार की सुबह इलाज की क्रम में मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के शाह टोली निवासी सलीम शाह के बेटे गुडडू, छोटू, नवाब, रिश्तेदार काजू, मोनू समेत दर्जनों लोगों ने मिलकर रॉड व ईंट -त्थर से हमला कर दिया था. पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया था. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर करवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version