13 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, सैकड़ो कांडों में थी पुलिस को आरोपी की तलाश
औरंगाबाद: 13 साल से सैंकड़ों कांडों में फरार चल रहे नक्सली को आमस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
औरंगाबाद: 13 साल से सैंकड़ों कांडों में फरार चल रहे नक्सली को आमस पुलिस ने औरंगाबाद जिला के मदनपुर से गिरफ्तार किया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दिया. उन्होंने कहा कि गया पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित फरार चल रहा नक्सली औरंगाबाद जिला के सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बीघा गांव निवासी रामप्रवेश यादव मदनपुर में है. सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम गठित किया. जिसमें एएसपी शेरघाटी 1 के साथ आमस थाने की पुलिस एवं अन्य कर्मी को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस मदनपुर छापेमारी करने पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.
13 साल पहले हथियार का भय दिखाकर की थी लूटपाट
नक्सली को पकड़ने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रामप्रवेश यादव बताया. उन्होंने बताया कि रामप्रवेश यादव के खिलाफ आमस थाना कांड संख्या 88/11 दर्ज है. उन्होंने कहा कि रामप्रवेश ने 17 जून 2011 को जीटी रोड पर हथियार का भय दिखाकर ट्रकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सैकड़ो कांडों में थी पुलिस को आरोपी की तलाश
इसके साथ ही दर्जन भर से अधिक ट्रैकों में आग लगा दी थी. इस पर आर्म्स एक्ट 17 सीएलए सहित विभिन्न संगीत धाराओं में औरंगाबाद जिला के मदनपुर, सलैया, गोह, रफीगंज, ढिबरा, देव, पौथु, गया जिला के आमस, रोशनगंज थाना में 17 सीएलए एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. एएसपी ने कहा कि पुलिस के हत्थे चड्ढा नक्सली ने उक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली है ब्राउन और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सौगात, जानिए दोनों में क्या है अंतर