Bihar: PM मोदी के दौरे से पहले नक्सली गिरफ्तार, जमुई से जुड़ा है लिंक

Bihar: बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को लखीसराय जिले में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.

By Prashant Tiwari | November 12, 2024 9:00 PM
an image

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दरभंगा के दौरे पर रहेंगे, वहीं, शुक्रवार को वह जमुई के दौरे पर रहेंगे. उससे पहले बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को लखीसराय जिले में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. 

जमुई की रहने वाली है महिला नक्सली

पीरी बाजार इलाके से गिरफ्तार की गई नक्सली की पहचान जमुई जिले की रहने वाली पंचू कोड़ा के रूप में हुई है.एसटीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने पीरी बाजार इलाके में एक परिसर में तलाशी ली और पंचू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. मुंगेर और लखीसराय जिलों में सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ हिंसक घटनाओं में कथित भूमिका के लिए वह वांछित थी.’’ STF ने बताया, ‘‘मुंगेर और लखीसराय जिलों में शस्त्र अधिनियम से जुड़े कई मामलों में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. उससे पूछताछ जारी है.’’

25,000 का इनामी गिरफ्तार

वहीं, एक अलग घटना में, हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित मोहम्मद परवेज उर्फ ​​मंटा को मंगलवार को मधेपुरा जिले से गिरफ्तार किया गया. उस पर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. एसटीएफ ने मंगलवार को मधेपुरा के पुरैनी इलाके से मंटा को गिरफ्तार किया. बयान में कहा गया है कि मधेपुरा निवासी मंटा की पुलिस को हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों में तलाश थी.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj: NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगा दी जान, मचा कोहराम

Exit mobile version