बिहार: गया में 10 लाख का इनामी नक्सली अरविंद भुइंया गिरफ्तार, बिहार-झारखंड में था मोस्टवांटेड
बिहार के गया में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चर्चित हार्डकोर नक्सलियों में से एक अरविंद भुइंया को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस के वरीय अधिकारी नहीं कर रहे है.
बिहार के गया में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चर्चित हार्डकोर नक्सलियों में से एक अरविंद भुइंया को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस के वरीय अधिकारी नहीं कर रहे है. लेकिन, सूत्रों ने बताया कि अरविंद भुइंया को इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के विराज गांव का टोला जारी आहर से गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर बिहार सरकार ने 25 हजार रुपये व झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा था. वर्तमान समय में अरविंद भुइंया मध्य जोन में जोनल कमेटी के पद पर तैनात थे. इसके अलावा इसके कामकाज को देखते हुए नक्सलियों के शीर्ष नेता ने मोरहर-नीलांजन सब जोन कमेटी का सदस्य के पद पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
मुखिया जी के नाम से जाना जाता था कुख्यात
अरविंद भुइंया को लोग मुखिया जी के नाम से भी जानते है. अरविंद भुइंया लाल आतंक के दुनिया में एक सरल व अपने कार्य कुशलता के लिए जाने जाते है. संगठन इन्हें जो भी विध्वंसक व फौजी कार्रवाई के लिए कार्य दिया करते थे. उसे बखूबी निभाते थे. यही कारण है कि संगठन के शीर्ष नेता अरविंद भुइंया पर भरोसा किया करते है. हाल के दिनों में संगठन के कई शीर्ष नेता के मारे जाने पर वर्तमान समय में अरविंद भुइंया ही इस क्षेत्र के कामकाज को देख रहे थे. अरविंद भुइंया पर बिहार झारखंड के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है. जिसे पुलिस खंगाल रही है. उसके खिलाफ झारखंड और बिहार में कई केस दर्ज हैं.
Also Read: भागलपुर धमाका: कई परतों में लिपटा है केस, कुख्यात रहमत कुरैशी का बहनोई है हसन, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की चर्चा
16 जून को सुरक्षाबलों से बच निकला था अरविंद भुइंया
सूत्रों ने बताया कि प्रखंड के मझौली पंचायत अंतर्गत पोखरी गांव के रहने वाले रामजी भुइंया का पुत्र नक्सली नेता अरविंद भुइंया है. जिसने युवा अवस्था में ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दामन थाम लिया था. पिछले 16 जून को सुरक्षाबलों को सूचना मिली की नक्सली नेता अरविंद भुइंया अपने दस्ते के साथ परसाचूआ के जंगल में रुका है. सुरक्षा बलों ने जंगल में नक्सलियों को घेरने के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलने के बाद अरविंद भुइंया दस्ते के साथ भाग गया था. हालांकि, सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बेला जंगल से हथियार, कारतूस व अन्य सामान बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी.