17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: लखीसराय में हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा गिरफ्तार, ट्रेन व स्कूल भवन पर बम से हमले का आरोपी

Bihar: लखीसराय में हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में छापेमारी करके उसे पकड़ा गया. डोमन कोड़ा पर ट्रेन पर हमला करके जवान की हत्या करने और स्कूल भवन पर बम से हमला करने का आरोप है.

Bihar News: लखीसराय में पुलिस को एक और हार्डकोर नक्सली को पकड़ने में कामयाबी मिली है. हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर गयी टीम ने उसे कजरा थानाक्षेत्र के सिमरातरी गांव स्थित ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. डोमन पर कई मामले दर्ज हैं. ट्रेन पर फायरिंग व बमबारी कर जवान की हत्या व लूट में भी वो शामिल रहा है.

हार्डकोर नक्सलियों का रहा करीबी

लखीसराय पुलिस के पास गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर 22 मार्च को चानन/कजरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त दलों ने छापेमारी की. इसी दौरान सिमरातरी के जंगली इलाके में एक व्यक्ति को देखकर संदेह हुआ. जिसे पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने अपनी पहचान डोमन कोडा के रूप में बताई. जो हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा, सुरेश कोडा, अर्जुन कोडा व रावण कोडा का बेहद करीबी है.

धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन पर किया था हमला

डोमन कोड़ा पर कई मामले दर्ज हैं. वर्ष 2013 में धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन पर कुंदर हॉल्ट के पास प्रेशर पाइप काटकर ट्रेन रोका गया था. इस दौरान ट्रेन पर फायरिंग और बमबारी की गयी थी. इस हमले में रेल जवान सुकान्त देवनाथ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था और उनका हथियार लूटकर नक्सली फरार हो गए थे.

Undefined
Bihar: लखीसराय में हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा गिरफ्तार, ट्रेन व स्कूल भवन पर बम से हमले का आरोपी 2
Also Read: सृजन घोटाला: पहले डीएम जिन्हें भगोड़ा घोषित किया गया, जदयू से चुनाव लड़ चुके केपी रमैया को जानें यात्री को भी मौत के घाट उतारने का आरोप

अवर निरीक्षक कुमार अमित की गोली मारकर हत्या करने, और विरोध करने पर पूर्णिया के रहने वाले यात्री सरवर इस्लाम की हत्या कर देने का भी आरोप इसपर है. दो इंसास और एक एके 47 राइफल भी लूट लिया गया था. रेलवे गार्ड और सैंकड़ो यात्रियों को भी उग्रवादियों ने जख्मी कर दिया था.

स्कूल पर  हमले का आरोपित

कजरा थाना में नक्सलियों के द्वारा साजिश के तहत हथियार से लैश होकर उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा पर हमला बोल दिया गया था. वर्ष 2014 की इस घटना में भी डोमन आरोपित था. बम विस्फोट करके हॉस्टल के भवन और किचेन शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. ऐसे कई आरोप डोमन पर दर्ज हैं.

(लखीसराय से राजीव मुरारी सिन्हा की रिपोर्ट )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें