11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया में नक्सलियों ने JCB को किया आग के हवाले, पर्चा लिखकर दी धमकी, इलाके में दहशत

Bihar News: बिहार के गया में JCB को आग के हवाले कर दिया गया है. साथ ही पर्चा लिखकर धमकी भी दी गई है. इसके बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Bihar News: बिहार के गया में JCB को आग के हवाले कर दिया गया है. बताया जाता है कि नक्सलियों ने ऐसा किया है. साथ ही एक पर्चा भी छोड़ा है. इसमें धमकी दी गई है. जिले के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने एक ईंट भट्ठे पर लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अमित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया गया कि मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला कालीदह के बगल में रामदोहर गांव जाने के रास्ते में सोमवार की देर रात ईंट भट्ठे पर पर लगे जेसीबी को प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने आग के हवाले कर दिया है. डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा थाना भवन के सामने अनुज साव के ईट भट्ठा पर लगे जेसीबी मसीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है.

घटनास्थल के पास मिला धमकी भरा पर्चा

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बीती रात जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है. वहीं घटनास्थल के आसपास नक्सली संगठन ने पर्चा भी छोड़ा है. जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने कहा है कि घटना की सूचना ईंट भट्ठे के मालिक ने दी है. जिनके तरफ से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. बरामद नक्सलियों के पर्चे की हैंडराइटिंग की जांच शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है. बताते चलें कि गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल लाल इलाके से चिन्हित है. पुलिसिया दबिश के कारण उक्त इलाकों में शांति का महौल बन गया था. लेकिन, इन दिनों नक्सली फिर अपना दबदबा कायम करने के लिए लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है.

Also Read: बिहार: रोहतास में मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी हादसे का शिकार, जवान की मौत, चार घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इमामगंज डीएसपी अमित कुमार की ओर से कहा गया है कि असाजिक तत्व ने ऐसा किया है. मामले की जांच की जा रही है. लिखावट का मिलान भी किया जाएगा. जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि किसने इस घटना को अंजाम दिया है. जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. इसमें मशीन को क्षति पहुंची है. मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस की कार्रवाई के बाद ही घटना का पूरी तरीके से खुलासा हो सकेगा.

(गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार: लखीसराय में अपराधियों ने की महिला हत्या, दो बेटियों को गला रेतकर किया घायल, हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें