लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सर्च ऑपरेशन के दौरान 18 जिंदा कारतूस सहित कई सामग्री बरामद
पुलिस ने लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में शनिवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान पुलिस को 18 जिंदा कारतूस सहित कई सामग्री मिली.
लखीसराय. बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में शनिवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान गांव स्थित एक कोल से जिंदा कारतूस सहित कई सामग्री बरामद किया गया. पुलिस ने एक बैग में रखे 18 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को 5.56 एमएम के 8 एवं 7.62×25 बोर के 10 जिंदा कारतूस, नक्सल बिल्ला, नक्सल साहित्य सहित कुछ तस्वीरें, नक्सल वर्दी, टोपी, चालान रसीद सहित नक्सलियों के उपयोग से जुड़ी चीजें मिली है.
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार लखीसराय एसपी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एएसपी ने मोतीलाल के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन के लिए टीम का गठन किया. इसके बाद सर्च ऑपरेशन में एसएसबी कजरा, अभियान दल पीरी बाजार और लखीसराय पुलिस को शामिल किया गया. पीरी बाजार व कजरा थाना क्षेत्र के अमरासनी कोल, लठिया कोल, बंगालीबांध, नयकाटोला, दग्धम, हनुमानस्थान, हदहदिया, राजघाटकोल, बांकुरा, बरमसिया आदि क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया.
Also Read: बेगूसराय में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने थाने में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों को भी पीटा
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों का सामान बराबद
सर्च ऑपरेशन के दौरान जब पुलिस बल हदहदिया के जंगल में पहुंची तो उन्हें कुछ संदेहात्मक सामान दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने जब सुरक्षात्मक और सावधानी तरीके से जांच की तो जिंदा कारतूस समेत अन्य सामगी मिली. इसके बाद सर्च पार्टी ने सुरक्षात्मक व सावधानी पूर्वक बरामद किया. बरामद सामग्रियों में 18 जिंदा कारतूस, इलेक्ट्रीक डिवाइस, वॉकी टॉकी, अम्यूनेशन पांच, बी स्केल बैग, नक्सल वर्दी, टोपी, उलेन नक्सल जर्सी, नक्सल फोटो फ्रेम, चलान रसिद, लाल कपड़ा, नक्सली साहित्य का किताब समेत अन्य सामान शामिल है.