26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नक्सल एरिया कमांडर सुनील मरांडी गिरफ्तार, संगठन कमजोर पड़ा तो कम उम्र में मिली थी बड़ी जिम्मेवारी

बिहार में एक और हार्डकोर नक्सली को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही है. नक्सल एरिया कमांडर सुनील मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सुनील को दबोचा गया. वह कम उम्र में ही संगठन की बड़ी जिम्मेवारी ले बैठा था.

Bihar Naxal News: बिहार में एक और हार्डकोर नक्सली को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. माओवादी संगठन के बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमेटी के जोनल कमांडर सुनील मरांडी को जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहुआ गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हथियार व विस्फोटक सामान बरामद हुआ है.

सुनील मरांडी को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया

सुनील मरांडी की उम्र लगभग 24 वर्ष है. वह चकाई थाना क्षेत्र के कथावर का निवासी है. जो चकाई व चरकापत्थर थाना क्षेत्र की सीमा के समीप स्थित है. इस गांव से सटे कहवा गांव में अपने साथियों के साथ होने की गुप्त सूचना पर चरकापत्थर एसएसबी 16वीं वाहिनी सी समवाय व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गयी.

हथियार व कई विस्फोटक बरामद

एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह और एसएसबी 16 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडर बिनोद कुमार दास के नेतृव में एसएसबी के सहायक कमाडेंट आशीष वैष्णव व अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा भारी बल के साथ गुरुवार को सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि पुलिस अभी इस संदर्भ में जानकारी देने से बच रही है. परंतु सूत्र की मानें तो सुनील को कथावर के समीपवर्ती गांव कहुआ से गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर हथियार व कई विस्फोटक बरामद किये गये हैं.

Also Read: बिहार: भागलपुर में गंगा किनारे सड़ रहा था पूर्णिया से लापता युवक का शव, दफ्तर से वापस घर नहीं लौटा था अंजनी
कथावर के पिता-पुत्र हत्याकांड सहित कई नक्सल मामले का है आरोपित

कथावर निवासी सुनील मरांडी का नक्सल सफर महज छह सात वर्षों का बताया जाता है. अपने ही गांव कथावर में पिता-पुत्र अर्जुन मरांडी व चतुर मरांडी की हत्या सहित जमुई जिले के विभिन्न थाना में तकरीबन 10 नक्सल घटनाओं में इसकी संलिप्तता है. सिद्धू कोड़ा व पिंटू राणा के साथ काम कर चुके सुनील को बीते वर्ष 2022 में बिहार झारखंड सीमांत जोन का कमांडर बनाया गया था.

कम उम्र के बावजूद बड़ी जिम्मेदारी दी गयी 

सुनील को संगठन में कम उम्र के बावजूद बड़ी जिम्मेदारी दी गयी थी और बैकफुट पर आए नक्सली संगठन को पुनः इस इलाके में मजबूती देने की जिम्मेदारी दी गयी थी. पुलिस व एसएसबी इसके पीछे काफी समय से लगे थे. जैसे ही उन्हें सुनील के गांव के आसपास देखे जाने की भनक लगी सुरक्षाबल सक्रिय हो गये. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें