Loading election data...

बिहार: तुम्हारी मृत्युदंड की सजा कम की है…10 लाख रुपये दो हर्जाना, राजद नेता से नक्सलियों ने मांगी रंगदारी

मुजफ्फरपुर में राजद नेता प्रदीप यादव के घर नक्सलियों ने एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी है. इस पत्र में उनकी जान न लेने के लिए दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. वहीं इससे पहले 2013 में राजद नेता के भाई और बेटे की भी नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी.

By Anand Shekhar | October 4, 2023 2:16 PM

मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी के मनकौली निवासी व वरिष्ठ राजद नेता प्रदीप यादव से एक प्रतिबंधित संगठन ने पत्र भेजकर बतौर हर्जाना दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी की राशि नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी गयी है. रंगदारी की मांग और हत्या कीय जाने का धमकी का पत्र राजद नेता को मंगलवार की सुबह में मिला जब व अपने घर के बाहर दालान में गए. इसके बाद राजद नेता ने फकुली ओपी में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. 10 साल पहले भी नक्सलियों ने राजद नेता के घर प हमला कर उनके बड़े भाई व पुत्र की हत्या कर दी थी. ऐसे में एक बार फिर से धमकी भरा पत्र मिलने से राजद नेता प्रदीप यादव और उनके परिवार में दहशत व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

घर के दालान में था नक्सलियों का धमकी भरा पत्र

राजद नेता ने थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि मंगलवार की सुबह जब वह अपने घर के दालान में गए तो वहां उनकी नजर खिड़की पर पड़ी. उस पर एक कागज रखा हुआ था. राजद नेता ने उस कागज को खोलकर देखा तो वो एक प्रतिबंधित नक्सली संगठन के लेटर पैड पर लिखा हुआ पत्र था.

नक्सलियों ने दस लाख रुपये की मांग रंगदारी

उस पत्र में प्रदीप राय को संबोधित कर हुए लिखा गया था कि आपकी हत्या सुनिश्चित थी. हमारे संगठन के साथियों की गिरफ्तारी और पुलिस की बर्बरता से काफी क्षति हुई है, लेकिन हमारे एक साथी की हत्या का बदला हम ले चुके हैं. यह बदला आपके पुत्र की हत्या से पूरा हो चुका है. इसलिए आपके मृत्युदंड की सजा को कम करते हुए बतौर हर्जाना दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस राशि का भुगतान आपको दो किस्तों में करना होगा.

पुलिस को सूचना नहीं देने की भी दी धमकी

पत्र में आगे लिखा गया कि अगर इस समझौता से सहमत हैं तो हमारे एरिया कमांडर के दिए गए नंबर पर तीन बार मिस्ड कॉल करेंगे. मोबाइल ऑफ रहने पर आप आइ एम एग्री का मैसेज भेज देंगे. बात करने की कोशिश नहीं करेंगे. नहीं तो जानलेवा साबित होगा. पुलिस को सूचना देना या मदद लेना खतरनाक होगा. अगर आप मेरी बातों को स्वीकार करेंगे तो हमारा संगठन आप से शीघ्र मिलेगा.

परिवार में दहशत व्याप्त

नक्सली संगठन द्वारा भेजे गए इस पत्र को लेकर राजद नेता और उनका पूरा परिवार दहशत में है. राजद नेता ने संगठन से मिले पत्र की छायाप्रति के साथ फकुली ओपी में आवेदन दिया है. फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार ने आवेदन प्राप्त कर पुलिस के वरीय अधिकारी को इस जानकारी से अवगत करा दिया है.

Also Read: बिहार: जमुई में DM- SP के काफिले पर हमला करने वाला नक्सली धराया, इंस्पेक्टर व मुखिया की हत्या का है आरोपी

पूर्व में राजद नेता के भाई व पुत्र की हो चुकी है हत्या

बता दें कि राजद नेता प्रदीप यादव के बड़े भाई व पुत्र की भी हत्या हो चुकी है. जानकारी हो कि 24 जून वर्ष 2013 की रात राजद नेता प्रदीप यादव के घर पर चढ़कर नक्सली संगठन द्वारा हमला किया गया था. इस हमले में राजद नेता के बड़े भाई लक्ष्मी राय व पुत्र प्रशांत कुमार की जघन्य हत्या कर दी गई थी. इस घटना में राजद नेता प्रदीप यादव बाल – बाल बच निकले थे. एक साथ भाई और पुत्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसका अनुसंधान आज भी जारी है.

Also Read: राजद नेता मनोज झा के ‘ठाकुर का कुआं’ वाले बयान के समर्थन में आये लालू यादव, कहा- किसी समाज का नहीं हुआ अपमान

Next Article

Exit mobile version