गया में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, दक्षिण बिहार और पश्चिमी झारखंड में किया दो दिन बंद का आह्वान

नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से कहा है कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में साथियों की हत्या कर दी है. फर्जी मुठभेड़ में पांच माओवादी नेताओं की हत्या को लेकर 14 और 15 अप्रैल को बंदी को आम जनता सफल करे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2023 3:16 AM
an image

भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा गया के बांकेबाजार और रोशनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पोस्टर चिपकाया गया. इस पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 14 और 15 अप्रैल को दक्षिण बिहार और पश्चिम झारखंड में दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है. झारखंड के चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में तीन अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये पांच नक्सलियों के विरोध में बंदी की यह बात लिखी गयी है.

पोस्टर के माध्यम से बदला लेने की धमकी

नक्सलियों ने पुलिस मुठभेड़ को फर्जी बताया है और पोस्टर के माध्यम से बदला लेने की धमकी दी है. बांकेबाजार के डुमरावां मोड़ और रोशनगंज थाना क्षेत्र के बालासोत गांव में बुधवार सुबह नक्सली पोस्टर देखे गये. इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गयी. बिहार-झारखंड रीजनल कमेटी भाकपा माओवादी के द्वारा नक्सली पोस्टर चिपकाया गया.

नक्सलियों ने पुलिस मुठभेड़ को बताया फर्जी

नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से कहा है कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में साथियों की हत्या कर दी है. फर्जी मुठभेड़ में पांच माओवादी नेताओं की हत्या को लेकर 14 और 15 अप्रैल को बंदी को आम जनता सफल करे. इधर, रोशनगंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बंदी को लेकर नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है. पोस्टर की जांच की जा रही है.

Also Read: पटना जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन हो रही गांव की गलियां, 309 पंचायतों में लगाई जा रही स्ट्रीट लाइट

पुलिस ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था

बता दें कि बीते दिनों झारखंड के चतरा-पलामू सीमा पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 5 माओवादियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई जिसमें गौतम पासवान समेत 5 नक्सली मारे गये थे. मारे गये नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के दो व 5-5 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सली शामिल हैं

Exit mobile version