23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : इंजीनियर को सात लाख रुपये की फिरौती के लिए चिट्ठी देने पहुंचा नक्सली, लोगों ने लिया पकड़, फिर…

गया के एक घर में लेवी की चिट्ठी पहुंचाते एक नक्सली को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) का लेटर पैड समेत कई सामान बरामद हुए हैं. गिरफ्तार नक्सली विमल यादव औरंगाबाद का रहने वाला है.

गया जिले में नल-जल योजना से संबंधित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लगे मुंगेर जिले के खड़कपुर क्षेत्र निवासी जूनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार से 7 लाख रुपये की लेवी मांगना सीपीआई- माओवादी संगठन को महंगा पड़ गया. गया शहर के अशोक नगर में घर पर लेवी की चिट्ठी पहुंचाने आये नक्सली को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) का लेटर पैड समेत कई सामान बरामद हुए हैं. वहीं, उसकी निशानदेही पर एक अन्य नक्सली नेपाली यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सात लाख रुपये लेवी मांगने का पर्चा लेकर आया था नक्सली

इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार को बताया कि जूनियर इंजीनियर की सक्रियता से रामपुर थाने की पुलिस ने शहर के अशोक नगर-शहीद भगत सिंह कॉलोनी के पास से भाकपा-माओवादी संगठन के कूरियर के रूप कामकाज करने वाले सक्रिय नक्सली औरंगाबाद जिले के कसमा थाने के खैरी गांव के रहने वाले रामन रेश यादव के बेटे विमल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. विमल यादव जूनियर इंजीनियर से सात लाख रुपये लेवी मांगने से संबंधित एक पर्चा देने उनके घर अशोक नगर-शहीद भगत सिंह कॉलोनी में आया था.

निशानदेही पर दूसरा नक्सली भी हुआ गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि विमल यादव की निशानदेही पर एएसपी ऑपरेशन व रामपुर थाने की पुलिस ने आमस थाना क्षेत्र के बोधिस्थान गांव में छापेमारी कर रक्षा यादव के बेटे युगेश्वर यादव उर्फ नेपाली को भी गिरफ्तार किया.

नक्सली विमल यादव के पास से बरामद हुई ये चीजें

पुलिस गिरफ्त में आये नक्सली विमल यादव के पास से एक उजले रंग के प्लास्टिक के थैला से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का लेटर पैड पर लेवी से संबंधित बात लिखा हुआ पर्चा, उक्त पर्चा के साथ 10 रुपये का नोट, मगध की जनता से अपील, वक्त की पुकार है का बुक, किसानों से अपील का पंपलेट, सुनिये अगर आप ज्यादा भूखे भी हैं तो कृप्या दोनों हाथ से मत खाइए का पंपलेट, नक्सलियों व लेवी वसूली से संबंधित विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबरों का कटिंग, टीओ इंजीनियर अखिलेश जी का नाम लिखा हुआ लिफाफा, कई मोबाइल फोन नंबर लिखा हुआ लाल रंग की एक डायरी, लावा कंपनी का सिमयुक्त एक की-पैड मोबाइल फोन, सैनटेल कंपनी का सिमयुक्त एक की-पैड मोबाइल फोन जब्त किया गया है.

Also Read: बिहार: दुर्दांत नक्सली अविनाश दा और प्रवेश दा, दोनों हार्डकोर की गिरफ्तारी से टूटेगी माओवादी संगठन की रीढ़!

जूनियर इंजीनियर के बयान पर रामपुर थाने में दोनों माओवादियों के विरुद्ध केस दर्ज

एसएसपी ने बताया कि जूनियर इंजीनियर के बयान के आधार पर पुलिस गिरफ्त में आये माओवादी विमल यादव व युगेश्वर यादव के विरुद्ध रामपुर थाने में धारा 386, 387, 353, 414, 120 बी और 13, 18, 19 20 यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: बिहार: दुर्दांत नक्सली अविनाश दा और प्रवेश दा, दोनों हार्डकोर की गिरफ्तारी से टूटेगी माओवादी संगठन की रीढ़!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें