औरंगाबाद जिले के अति नक्सल ग्रस्त मदनपुर प्रखंड के पचरूखिया के इलाके में एक बार फिर पुलिस ने नक्सलियों के अरमानों को ध्वस्त कर दिया. जो नक्सली पुलिस पर हमला करने की फिराक में थे उन्हें अपने विस्फोटकों को छोड़कर भागना पड़ गया. हालांकि, काफी दूर तक उनका पीछा भी किया गया, लेकिन घने जंगल व पहाड़ का सहारा लेकर वे भागने में सफल रहे. इस कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक आइइडी के साथ-साथ 1825 डेटोनेटर और 1005 नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है.
बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बंदी, करियवा डोभा और पचरूखिया के आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला करने की तैयारी हो रही थी. सूचना के बाद उनके और कोबरा 205 के समादेष्ठा कैलाश के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, कोबरा के सहायक समादेष्ठा अमित कुमार सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी महाले मनीष के नेतृत्व में कोबरा, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस की टीम ने उक्त इलाके में सर्च अभियान चलाया.
Also Read: औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने तीन बच्चों को कुचला, एक की मौत
सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों के पांव उखड़ गये. यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक व खाने-पीने के सामान बरामद किये गये है. एसपी ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान एक आइइडी, 1825 डेटोनेटर, 1005नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 19 पीस प्रेशर स्वीच, एक लॉकर, एक पीएलजीए का टोपी, 47 पीस कारतूस, एक फ्लश, काले रंग का कपड़ा, कटर, दो बैग, जूता, प्लास्टिक कंटेनर, कोडेक्स वायर, बैट्री, इलेक्ट्रीक वायर आदि बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान विस्फोटकों को विनष्ट कर दिया गया है. इस मामले में 15 से 20 अज्ञात नक्सलियों को आरोपित बनाया गया है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ स्वीटी सहरावत, मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के साथ-साथ कोबरा व सीआरपीएफ के अधिकारी आदि मौजूद थे.