औरंगाबाद में पुलिस पर हमला करने की योजना बना रहे थे नक्सली, CRPF ने बिगाड़ दिया खेल, हथियार बरामद
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने स्पष्ट कहा है कि नक्सलियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा. इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों की साजिश पर पानी फिर गया.
मदनपुर (औरंगाबाद): औरंगाबाद और गया जिले के अति नक्सलग्रस्त सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की हर गतिविधि को ध्वस्त करने में पुलिस की टीम लगी हुई है. मदनपुर थाना पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी और एसटीएफ के जवान लगातार सर्च अभियान पर है.
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने स्पष्ट कहा है कि नक्सलियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा. इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों की साजिश पर पानी फिर गया. पुलिस पर हमला करने की योजना बनाते नक्सलियों के इलाके में पुलिस ने धावा बोल दिया. तमाम नक्सली जान बचा कर फरार हो गये. सर्च अभियान के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र के कनौदी, सहजपुर, सहियार के समीप मुरली पहाड़ से हथियार व कारतूस बरामद हुए.
पहाड़ी व जंगलतटीय इलाके में चलाया गया सर्च अभियान
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 47वीं बटालियन की टीम शनिवार को पहाड़ी व जंगलतटीय इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी. सहायक कमांडेंट मुरलीधर झा ने बताया कि शनिवार को मदनपुर के कनौदी, सहिआर व सहजपुर गांव के समीप मुरली पहाड़ के शिलाखंडों में छिपा कर रखी गयी 12 बोर की एक दोनाली बंदूक क्षतिग्रस्त अवस्था में, 12 बोर का कट्टा और एक कारतूस व एक खाली खोखा, एक कैलकुलेटर और चार मीटर काला कपड़ा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन ने पुलिस एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मुरली पहाड़ी क्षेत्र में हथियार छिपा कर रखा था.
प्राथमिकी दर्ज
हथियार बरामदगी के मामले में मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. ज्ञात हो कि चार दिन पहले सुरक्षा बलों ने पचरूखिया के इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामानों को बरामद किया था. आइइडी और डेटोनेटर को उसी जगह पर विनष्ट कर दिया था.