तीन दिनों तक काउंटर से नहीं होगा स्मार्ट मीटर रिचार्ज, बिजली विभाग का आया मैसेज…
NBPDCL Bijli Recharge: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सर्वर का मेंटेनेंस होने वाला है इसको लेकर मंगलवार से गुरुवार तक बिजली कार्यालय का सर्वर ठप रहेगा. इस अवधि में यानी मंगलवार से गुरुवार तक किसी भी बिजली काउंटर से स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं हो पाएगा.
NBPDCL Bijli Recharge: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सर्वर का मेंटेनेंस होने वाला है इसको लेकर मंगलवार से गुरुवार तक बिजली कार्यालय का सर्वर ठप रहेगा. इस अवधि में यानी मंगलवार से गुरुवार तक किसी भी बिजली काउंटर से स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं हो पाएगा.
सुगम एप से करें रिचार्ज
बता दें कि इस दौरान आप सुगम एप (App for Smart metre Recharge) के जरिए स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते हैं. विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि सर्वर मेंटेनेंस को लेकर NBPDCL की साइट से तथा काउंटर से आप रिचार्ज नहीं कर सकेंगे. सुगम एप से आप रिचार्ज कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों से इस बात की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है.
बता दें कि इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है. बिजली विभाग द्वारा उपभोक्तओं को जारी मैसेज में इसी तरह की जानकारी दी गई है. मैसेज के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर में पर्याप्त बैलेंस रख लें.
ये भी पढ़ें: निजी या सामुदायिक जमीन पर बनवाएं तालाब या फॉर्म पौंड, सरकार देगी अनुदान, ऐसे करें आवेदन…
कुछ लोगों ने ऐसे कराया रिचार्ज (How to Recharge Smart metre)
विभाग द्वारा इस तरह का मैसेज मिलने के बाद पिछले दो दिनों से सैकड़ों उपभोक्ताओं ने रिचार्ज कराना शुरू कर दिया. सुगम एप से या उसके गेस्ट रिचार्ज से जिन लोगों का रिचार्ज नहीं हुआ..उन लोगों ने सोमवार की सुबह-सबह बिजली कार्यालय पहुंच कर काउंटर से रिचार्ज कराया.