बिहार के गांवों में एनसीसी कैडेट सिखायेंगे लोगों को ट्रैफिक रूल, रोड सेफ्टी के तहत परिवहन विभाग की पहल
रोड सेफ्टी को देखते हुए परिवहन विभाग ने एक नयी पहल की है. बिहार में रोड सेफ्टी के तहत अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में भी एनसीसी छात्रों को वैसे जिलों से जोड़ा जायेगा, जहां सड़क दुर्घटनाएं कम होने की जगह अब भी बढ़ी हुई हैं.
पटना. बिहार के गांवों में बेहतर सड़क और वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बढोतरी हुई है. रोड सेफ्टी को देखते हुए परिवहन विभाग ने एक नयी पहल की है. बिहार में रोड सेफ्टी के तहत अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में भी एनसीसी छात्रों को वैसे जिलों से जोड़ा जायेगा, जहां सड़क दुर्घटनाएं कम होने की जगह अब भी बढ़ी हुई हैं.
यातायात नियमों का पालन भी नहीं करते
हाल ही में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में यह पाया गया है कि ग्रामीण इलाकों में अब भी लोग सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं.यातायात नियमों का पालन भी नहीं करते हैं. एेसे में सड़क दुर्घटना कम नहीं हो रही है. इस कारण ऐसे जिलों में एनसीसी छात्र वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलायेंगे. छात्रों का नेतृत्व डीटीओ एवं यातायात पुलिस करेंगे, ताकि छात्र आराम से लोगों को वाहन कैसे चलाये और दुर्घटना नहीं हो.
ग्रामीण सड़कों पर लगेगी होर्डिंग , शुरू होगी चलंत सेवा
ग्रामीण सड़कों पर परिवहन विभाग की ओर से होर्डिंग लगायी जायेगी. इसमें लोगों को यह जानकारी दी जायेगी कि वह दुर्घटना से कैसे बच पायेंगे. वहीं,यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से सख्ती से निबटा जायेगा और नियमानुसार चलान भी काटा जायेगा.वहीं, ग्रामीण इलाकों की सरकारी व गैर सरकारी बसों पर भी रोड सेफ्टी के तहत जानकारी दी जायेगी.
सीसीटीवी के लिए जगह का होगा चयन
ग्रामीण इलाकों में जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है. वैसी सड़कों व जोड़ वाली सड़कों को पर भी कैमरा लगाया जायेगा. इसके लिए जिलों को जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन जगहों पर जल्द से जल्द कैमरा लगाया जा सके.
ऐसे चालकों पर रहेगी कड़ी नजर
-
तेज रफ्तार वाली गाड़ी.
-
गाड़ी चलाते हुए मोबाइल से बात करने वाले लोग.
-
गाड़ी ओवरटेक करने वाले चालकों पर.
-
हेलमेट, सीटबेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों पर रहेगी.
इन जिलों में बढ़ी हैं दुर्घटनाएं, चलेगा विशेष अभियान
शिवहर, खगड़िया, सीवान, भोजपुर, कटिहार, शेखपुरा, बांका, मुंगेर, लखीसराय, पटना, वैशाली, गया, अररिया, दरभंगा, नवादा, गोपालगंज, जमुई, रोहतास, मधेपुरा शामिल हैं.