बिहार विधान परिषद चुनाव में पांच सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में टक्कर, प्रचार खत्म होने में चार दिन बाकी

पांच सीटों पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में परचम लहराने के लिए भाजपा ने सभी सीट के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों ने महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 4:16 AM
an image

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के प्रचार खत्म में अब चार दिन बाकी रह गये हैं. 29 मार्च को प्रचार समाप्त हो जायेगा. गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक, सारण शिक्षक और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए महागठबंधन और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है. इन पांच सीटों पर महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें चार सीटों पर उनका कब्जा रहा है. भाजपा की झोली में सिर्फ गया स्नातक की सीट है, जिस पर वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह इस बार भी पार्टी के उम्मीदवार हैं. दोनों ओर से विधायक और विधान पार्षदों के अलावा स्थानीय नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल ली है.

महागठबंधन के सभी घटक दल प्रत्याशियों के पक्ष में हुए एकजुट

पांचों सीटों पर जीत के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक हुई है. इसमें निचले स्तर पर समन्वय बना कर महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने की योजना बनी है. विधानमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों ने महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया.

महागठबंधन के लिए गया शिक्षक, सारण स्नातक व कोसी शिक्षक की सीट है प्रतिष्ठा से जुड़ी

महागठबंधन ने सारण स्नातक की सीट पर स्व. केदार पांडेय के बेटे आनंद पुष्कर को भाकपा की टिकट पर उम्मीदवार बनाया है. वहीं, गया शिक्षक तथा कोसी शिक्षक की सीट जदयू की परंपरागत सीट रही है. गया शिक्षक सीट से जदयू के संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक सीट पर संजीव कुमार सिंह इस बार भी उम्मीदवार हैं.

इधर, गया स्नातक सीट पर भाजपा के दिग्गज अवधेश नारायण सिंह का मुकाबला महागठबंधन में राजद के डाॅ पुनीत कुमार सिंह से हैं. पुनीत कुमार सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. वहीं ,अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के सभापति भी रह चुके हैं.

Also Read: पटना नगर निगम बजट : हर वार्ड में दो जगह मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, बनेगा ओपन जिम, जानिए बजट में और क्या मिला
भाजपा ने की है व्यापक तैयारी

पांच सीटों पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में परचम लहराने के लिए भाजपा ने सभी सीट के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किया है. संबंधित इलाके के सभी विधायकों व विधान पार्षदों को वोटरों को घर से बूथ तक पहुंचाने में मदद की जिम्मेदारी दी गयी है. पार्टी का दावा है कि उसे हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. गया शिक्षक निर्वाचन सीट से पार्टी ने जीवन कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं , सारण शिक्षक सीट पर डाॅ धर्मेंद्र कुमार सिंह , सारण स्नातक सीट पर पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं , कोसी शिक्षक सीट पर रंजन कुमार को प्रत्याशी बनाया है.

Exit mobile version