पटना. राष्ट्रपति चुनाव की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पांच जुलाई को पटना आयेंगी. वे यहां अपने मतदाताओं से मिल कर पक्ष में मतदान का आग्रह करेंगी. इस अवसर पर पटना के होटल चाणक्या में सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें जदयू के सभी सांसद और विधायक सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार की भागीदारी और भूमिका पर मंथन होगा. राज्य में भाजपा के बाद जदयू ही सबसे बड़ी वोट वाली पार्टी है. जदयू के लोकसभा सांसद 16 और राज्यसभा के पांच सांसद हैं. जदयू के विधायकों की विधानसभा में कुल संख्या 45 है. वहीं, भाजपा के लोकसभा सांसद 17 और राज्यसभा में पांच सांसद हैं.
वहीं, विधानसभा में भाजपा के 77 विधायक हैं. इससे पहले राज्य में एनडीए के मुख्य घटक दल जदयू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू की घोषणा होने पर समर्थन किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने द्रौपदी मुर्मू को शुभकामना दी थी.
यदि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव जीत लेती हैं, तो वे अनुसूचित जनजाति समाज की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा, साथ ही वोटों की गिनती 24 जुलाई को होगी. वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है.