VIDEO: बिहार में NDA सरकार विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लाेगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नौवीं बार शपथ लिया. नीतीश के साथ आठ और नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. एनडीए की इस नई सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को भी नयी सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने के लिए भी बधाई दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लाेगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर भी बधाई दी थी.
Also Read: नीतीश कुमार ने बताया बिहार में क्यों गिरी महागठबंधन सरकार, इस्तीफा देकर बतायी पूरी वजह
Also Read: VIDEO: देश में बहुत से आया राम-गया राम… नीतीश कुमार के इस्तीफे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला हमला