15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहिए 2000 एकड़ भूमि, कहीं अधिग्रहण अधूरा, तो कहीं मुआवजा बाकी, यूं अटके हैं पटना के आठ मेगा प्रोजेक्ट

जिले में सड़कों का जाल बिछाने का काम तेजी से हो रहा है. कई सड़कों के निर्माण के लिए एजेंसिया चयनित हो चुकी हैं, तो कई का काम चल रहा है. मगर, कुछ प्रोजेक्टों में जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया जल्द पूरी नहीं होने से ये प्रोजेक्ट रफ्तार नहीं पकड़ रहे हैं.

पटना जिले में सड़कों का जाल बिछाने का काम तेजी से हो रहा है. कई सड़कों के निर्माण के लिए एजेंसिया चयनित हो चुकी हैं, तो कई का काम चल रहा है. मगर, कुछ प्रोजेक्टों में जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया जल्द पूरी नहीं होने से ये प्रोजेक्ट रफ्तार नहीं पकड़ रहे हैं.

जिले की आठ प्रमुख सड़क परियोजनाएं हैं, जिनके लिए लगभग 2000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि अधिकतर प्रोजेक्टों के लिए 60% से अधिक भूमि अधिगृहीत हो चुकी है, पर कई जगहों पर मामला अब भी लटका हुआ है, जिसे डीएम ने जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन फेज-1 (एनएच-31)

इसके अंतर्गत कुल 39 गांवों में 587.36 एकड़ भूमि अर्जित है, जिसकी प्राक्कलित राशि 512.75 करोड़ रुपये है. कुल अवार्ड 1873 में से 1247 प्लॉट में 100% और 364 प्लॉट में आंशिक भुगतान हुआ है. वहीं, 262 प्लॉट का भुगतान अब तक नहीं हुआ है.

पटना -गया-डोभी फोरलेन एनएच-83

इसमें 31 गांवों में 466.13 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है, जिसमें से 33.30908 एकड़ भूमि सरकारी है. कुल अवार्ड 2112 प्लाॅट हैं, जिनमें से 3429 रैयतों के बीच 400.60 एकड़ का 1355.63 करोड़ मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है. शेष रैयतों को भुगतान किया जा रहा है.

दानापुर- शिवाला-बिहटा एलिवेटेड रोड

इसमें 21 गांवों में 108.984 एकड़ भूमि अर्जन की कार्रवाई होनी है, जिसमें 65.9245 एकड़ भूमि की अधियाचना प्राप्त हुई है. शेष 43.0595 एकड़ भूमि पटना-बक्सर एनएच-30-84 परियोजना की अर्जित भूमि पर निर्माण होना है.

शेरपुर दिघवारा पथ (रिंग रोड)

इसमें सात मौजाें में से पांच-शंकरपुर दियारा, बलुआ खासपुर, शेरपुर एवं रामपुर जंजीरा में भूमि अधिग्रहण होना है.

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस वे एनएच-119डी

12 मौजाें में कुल 205.25 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है. रैयतों का दावा पत्र अप्राप्त है. प्रभावित क्षेत्र जलजमाव होने के कारण मुआवजा भुगतान लंबित है.

फतुहा-हरनौत-बाढ़ (दनियावां बाइपास) एनएच-30ए

आठ गांवाें में 61.99 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है, जिसमें 101.39 करोड़ मुआवजा दिया जाना है. कुल 360 अवार्ड में से 528 रैयतों के बीच 48.25 एकड़ भूमि के लिए 84.58 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.

पटना-बक्सर फोरलेन एनएच 30 और 84

32 गांवों में 434.56 एकड़ भूमि अर्जित है. कुल 2738 प्लॉट के लिए 1194.48 करोड़ का मुआवजा देना है. फेज-2 में रैयतों को 495 करोड़ का वितरण किया गया है. शेष गांवों में मुआवजे की राशि रोक दी गयी है. डुमरी, बेंदौली, परेव आदि मौजाें में अभी भुगतान होना है.

औंटा-सिमरिया फोरलेन फेज-2 (एनएच-31)

इसमें आठ गांवों में कुल 68.69 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हुआ है, जिसमें 63.27 करोड़ मुआवजा दिया जाना है. इसमें कुल 250 अवार्डी में से 374 रैयतों के बीच 59.18 एकड़ भूमि के लिए 48.48 करोड़ का भुगतान हो चुका है. शेष रैयतों को भुगतान किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें