पटना. बिहार के दो विधानसभा सीट मोकामा और गोपालगंज पर कुछ दिन पहले उपचुनाव हुए थे. मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी नीलम देवी और गोपालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत दर्ज की थी. आज इन दोनों नए सदस्यों को शपथ दिलायी गई. मोकामा सीट से नीलम देवी और गोपालगंज सीट से कुसुम देवी ने शपथ ली. इस सामारोह में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री शामिल रहे.
बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बिहार विधान सभा के ‘वाचनालय’ में दो नवनिर्वाचित विधान सभा सदस्य कुसुम देवी और नीलम देवी को शपथ दिलायी. इस सामारोह में बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, बिहार विधान परिषद् के उपसभापति रामचन्द्र पूर्वे, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री शामिल रहे.
बता दें कि मोकामा और गोपालगंज सीट पर कुछ दिन पहले उपचुनाव हुए थे. मोकामा सीट से जीते अनंत सिंह की सदस्यता रद्द हो गई थी. इसके अलावा गोपालगंज सीट से जीते सुभाष सिंह की देहांत हो गई थी. इस वजह से इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हुए थे. मोकामा सीट पर राजद के टिकट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और बीजेपी के टिकट से सूरजभान के भाई की पत्नी सोनम देवी के बीच कड़ी टक्कर रहा. वहीं, गोपालगंज सीट पर बीजेपी के टिकट से स्व. सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी और राजद के टिकट से मोहन प्रसाद गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर रहा. वहीं, इस उपचुनाव में मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज सीट से कुसुम देवी ने जीत दर्ज की.