22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET-2021 : पटना के लिए चार सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त, एक कमरे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे

सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो और एग्जाम व्यवस्थित आयोजित कराने को लेकर एनटीए ने राज्य में चार सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किये हैं. केंद्रीय विद्यालय, खगौल व केंद्रीय विद्यालय, दानापुर के प्राचार्य के साथ-साथ दो निजी स्कूलों के प्राचार्य को एनटीए ने सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है.

अनुराग प्रधान, पटना. सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो और एग्जाम व्यवस्थित आयोजित कराने को लेकर एनटीए ने राज्य में चार सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किये हैं. केंद्रीय विद्यालय, खगौल व केंद्रीय विद्यालय, दानापुर के प्राचार्य के साथ-साथ दो निजी स्कूलों के प्राचार्य को एनटीए ने सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है.

पूरे देश में 202 शहरों के 3862 केंद्रों पर 12 सितंबर को नीट का आयोजन होना है. वहीं, राज्य में इस बार नीट के करीब 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए पटना जिले में 126 केंद्र बनाये गये हैं.

वहीं, पटना शहर में 37 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी. पटना शहर में 37 केंद्रों पर करीब 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिहार में करीब 190 के आसपास सेंटर बनाये गये हैं. सबसे अधिक पटना में सेंटर बनाये गये हैं.

सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन को लेकर परीक्षा सेंटरों की संख्या बढ़ायी गयी है. सेंटर नहीं मिल रहे थे, इस कारण सेंटरों के लिए शहरों की संख्या बढ़ायी गयी.

Also Read: NEET-2021: JEE Main की तरह NEET में भी गड़बड़ी की आशंका, NTA ने सेंटरों की बढ़ायी सुरक्षा
नीट में एक कमरे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे

नीट में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा. केंद्रों में परीक्षा के कमरों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. एक कमरे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे. स्टूडेंट्स को मास्क, सैनिटाइजर दिये जायेंगे. परीक्षा में मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवाश को अनिवार्य किया गया है. सैनिटाइजर और हैंडवाश परीक्षा हॉल में भी रहेगा.

सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद दो बार सैनिटाइज किया जायेगा. सेंटरों के रजिस्ट्रेशन डेस्क पर एक बार में अधिकतम 15 अभ्यर्थी ही हो सकते हैं. सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जिट तक जांच व वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें