JEE Main के तर्ज पर NEET भी साल में हो सकता है दो बार, फैसला जल्द

जेइइ मेन के तर्ज पर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) भी साल में दो बार आयोजित करने पर विचार चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2021 8:23 AM

पटना. जेइइ मेन के तर्ज पर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) भी साल में दो बार आयोजित करने पर विचार चल रहा है. इस कारण अब तक नीट-2021 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है.

नीट दो बार होगा या एक बार होगा, इस पर फैसले के बाद ही आवेदन पत्र जारी कर दिया जायेगा. नीट का आयोजन जून-जुलाई में किये जाने की संभावना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इसका आयोजन करेगा.

ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी हो सकती है परीक्षा

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार नीट के पैटर्न को बदलने पर भी विचार कर रही है. ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी नीट आयोजित कराने पर विचार हो रहा है.

गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि नीट साल में एक से ज्यादा बार होने से स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा.

वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि कई बार एक अटेंप्ट होने के कारण स्टूडेंट्स नर्वस होते हैं और परीक्षा में एकाग्र नहीं हो पाते. एक से ज्यादा बार परीक्षा होने पर स्टूडेंट्स का साल खराब होने से बचेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version