14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के एक लाख छात्र देंगे सात मई को नीट की परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले जान लें जरूरी बात

Neet UG 2023: देशभर में सात मई से नीट की परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. वहीं, बिहार में भी परीक्षा होने जा रही है. इसे लेकर पूरे राज्यभर में 27 जिलों में केंद्रों का निर्माण किया गया है. बता दें कि यहां एक लाख छात्र एग्जाम देने जा रहे है.

Neet UG 2023: देशभर में सात मई से नीट की परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. वहीं, बिहार में भी परीक्षा होने जा रही है. इसे लेकर पूरे राज्यभर में 27 जिलों में केंद्रों का निर्माण किया गया है. बता दें कि यहां एक लाख छात्र एग्जाम देने जा रहे है. मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है. बिहार में इस खास परीक्षा के लिए केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए है. एमबीबीएस कोर्स में दाखिला के लिए एक लाख तीन हजार सीटें है.

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की दो बार जांच

नीट के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की दो बार जांच के आदेश दिए गए है. जानकारी के अनुसार केंद्र के मुख्य गेट के अलावा क्लास रूम के गेट पर भी छात्रों की जांच की जाएगी. साथ ही परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध होगा. परीक्षा सही तरीके से हो इसके लिए आदेश दिया गया है. मालूम हो कि नीट परीक्षा के अंतर्गत पहले एमबीबीएस के सीटों पर ही दाखिला मिलता था. लेकिन अब डेंटल कोर्स, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी कोर्स से स्ननातक को भी शामिल किया गया है.

Also Read: बिहार: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपमा नाम
720 अंकों की होगी परीक्षा

गौरतलब है कि यह परीक्षा 720 अंकों की होगी. इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं है. गलत उत्र पर एक अंक का निगेटिव मार्किंग है और एक प्रश्न 4 अंकों का है. राज्य में अररिया, अरवल, बांका, कैमूर, खगड़िया, नवादा, शेखपुरा और जमुई में परीक्षा केंद्र नहीं है. बताया जा रहा है कि कुछ जिलों में सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए है. वहीं, 27 जिलों में परीक्षा केन्द्र का निर्माण नहीं किया गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार के युवा की प्रतिभा ने नासा में दी दस्तक, छात्र इस मिशन में वैज्ञानिकों को बताएंगे योजना की सफलता के राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें