बिहार में 170 केंद्रों पर आज 1.07 लाख परीक्षार्थी देंगे NEET, सेंटर पर जानें से पहले इन बातों का रखें ख्याल
अभ्यर्थी को प्रवेशपत्र पर चिपकाने के लिए रंगीन फोटो लाना होगा. छात्रों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किये गये प्रोफार्मा पर एक पोस्टकार्ड साइज का रंगीन फोटो चिपका कर परीक्षा निरीक्षक को सौंप देना होगा.
पटना. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2023 रविवार को राज्य के 27 जिलों में 170 सेंटरों पर होगा. इसमें 1,07,884 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनमें 57,052 छात्र व 50,832 छात्राएं हैं. पटना में सबसे अधिक परीक्षार्थी व सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जिट तक, जांच व वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस होगी.
एनटीए ने जारी की है गाइडलाइन
परीक्षा को लेकर एनटीए ने गाइडलाइन भी जारी की है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को क्या पहनकर आना है और क्या चीजें नहीं लेकर आनी हैं, इसकी सूची भी जारी की गयी है. अभ्यर्थी को प्रवेशपत्र पर चिपकाने के लिए रंगीन फोटो लाना होगा. छात्रों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किये गये प्रोफार्मा पर एक पोस्टकार्ड साइज का रंगीन फोटो चिपका कर परीक्षा निरीक्षक को सौंप देना होगा. दिव्यांग छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा. जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किये गये प्रोफार्मा को पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ नहीं लाते हैं, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
1:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक रिपोर्ट करनी होगी. दोपहर 1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा.
राज्य में 27 शहरों में होगी परीक्षा
नीट यूजी 2023 राज्य के 27 शहरों में होगा. इसमें पटना, गया, हाजीपुर, मधुबनी, बिहारशरीफ, सीतामढ़ी, वैशाली, आरा, औरंगाबाद, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, सासाराम, सीवान, सुपौल में 170 परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं.
जूते और आभूषण पहनकर आने की मनाही
इस बार परीक्षा केंद्र में अंगूठे का निशान नहीं लगाया जायेगा. क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा. छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे या तंग कपड़े पहनने की मनाही है. परीक्षार्थी जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में जूते पहन कर नहीं आ सकते हैं. किसी भी तरह के आभूषण पहनकर आने की मनाही है. सिर्फ धार्मिक कारणों से कुछ आभूषण पहनने की अनुमति है. धार्मिक रिवाज के तहत कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि पहनने वाले अभ्यर्थियों को जांच के लिए परीक्षा केंद्र जल्दी पहुंचने को कहा गया है.
720 अंकों का होगा पेपर, 3:20 घंटों में करना होगा प्रश्नों को हल
नीट यूजी 720 अंकों का होगा और इसका पैटर्न भी पिछले साल की तरह रहेगा. निगेटिव मार्किंग होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी चारों विषयों में सेक्शन ए में 35 तथा सेक्शन बी में 15 प्रश्न दिये जायेंगे. इन 15 में से कोई 10 प्रश्न करने होंगे. विद्यार्थियों को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे. इस तरह पेपर 720 अंकों का होगा. इसके लिए तीन घंटे 20 मिनट का समय दिया जायेगा.
Also Read: एकेयू के 80 से अधिक कॉलेजों के छात्रों को नहीं मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ, छात्र परेशान
2,76,175 स्टूडेंट्स हिंदी भाषा में देंगे एग्जाम
नीट यूजी 13 भाषाओं में होगा. इसमें हिंदी से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2,76,175 हैं. वहीं, पहले स्थान पर अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 16,72,912 हैं. गुजराती माध्यम से 53024, बंगाली माध्यम के 43890, तमिल माध्यम से 30536, असमी माध्यम से 3324, कन्नड़ माध्यम से 704, मलयालम माध्यम से 1003, मराठी माध्यम से 1833, ओड़िया माध्यम से 988, पंजाबी माध्यम से 73, तेलुगु माध्यम से 1295 व उर्दू माध्यम से 1695 परीक्षार्थी नीट यूजी में शामिल हो रहे हैं.