Loading election data...

आज किसी भी समय आ सकता है नीट- यूजी का रिजल्ट, अगले दो वर्षों तक मर्ज नहीं होगी नीट, जेइइ व सीयूइटी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों के असमंजस को दूर करते हुए कहा है कि सीयूइटी, नीट व जेइइ को मर्ज करने का सैद्धांतिक निर्णय अभी नहीं हुआ है. ऐसा कोई प्रस्ताव भी अभी नहीं है. कम-से-कम दो साल तक ऐसा नहीं होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 7:36 AM

पटना/ कोटा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों के असमंजस को दूर करते हुए कहा है कि सीयूइटी, नीट व जेइइ को मर्ज करने का सैद्धांतिक निर्णय अभी नहीं हुआ है. ऐसा कोई प्रस्ताव भी अभी नहीं है. कम-से-कम दो साल तक ऐसा नहीं होगा. धर्मेंद्र प्रधान कोटा यात्रा के दौरान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पहुंचे थे और विद्यार्थियों से संवाद किया. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्कूल एजुकेशन को नये ढांचे में ढालने की कल्पना धरातल पर लायी जा रही है.

अच्छी तरह से एग्जाम करवाने की कोशिश कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि कोटा में पढ़ रहे विद्यार्थी नेशनल सिटीजन फ्रेमवर्क सर्वे पर जाकर अपना सुझाव दें कि पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए. उनके सुझावों पर सरकार विचार करेगी. सरकार डिजीटल यूनिवर्सिटी पर काम कर रही है. परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षा का डर रहता है. तकनीक जैसे-जैसे प्रभावी होती जा रही है, हम गड़बड़ियां कम करेंगे. अच्छी तरह से एग्जाम करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

आज किसी भी समय आ सकता है नीट- यूजी का रिजल्ट

इधर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) बुधवार को नीट यूजी 2022 का रिजल्ट जारी कर देगी. रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी दो तरह के लिंक से मिल सकेगी. इसमें एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डाल कर और एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड डाल कर स्कैन कॉपी ले सकते हैं.

एनटीए पहले फाइनल आंसर की जारी करेगी

एनटीए पहले फाइनल आंसरकी जारी करेगी. फिर इसके बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा. नीट यूजी 17 जुलाई को देश के 483 और 14 विदेशी शहरों के 3570 केंद्रों पर हुआ था, जिसमें 18 लाख 72 हजार 342 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बिहार से करीब 80 हजार स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version