नीट विवाद: पटना में सॉल्वर गैंग ने जिन विषयों के आंसर के रट्टे मरवाए, उनमें आये नंबर कर रहे हैरान

नीट विवाद में एक दंग करने वाला मामला बिहार में सॉल्वर गैंग से जुड़ा सामने आया है. अभ्यर्थियों को जिन विषयों का रट्टा मरवाया उनमें अच्छे अंक मिले.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 21, 2024 7:30 AM

पटना.परीक्षा से पहले नीट यूजी का प्रश्न पत्र पाने का दावा करने वाले गिरफ्तार चार परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड भी बिहार पुलिस ने प्राप्त कर लिया है. पुलिस का मानना है कि परीक्षार्थियों ने जिन विषयों के सवालों के आंसर का रट्टा मारा, उनमें उनको अच्छे अंक मिले. लेकिन, जिन विषयों का आंसर रट नहीं पाये, उनमें उनके अंक बेहतर नहीं रहे. मालूम हो कि परीक्षार्थियों ने परीक्षा से एक दिन पहले रात में प्रश्न पत्र व आंसर मिलने पर रट्टा मारने का दावा किया है.

रट्टा मारने वाले पेपर में अच्छे अंक मिले..

गिरफ्तार परीक्षार्थी आयुष राज (रोल नंबर 1502270126) को 720 में कुल 300 नंबर मिले हैं. इनमें बायोलॉजी में उसे 87.80 फीसदी नंबर मिले, वहीं फिजिक्स और केमिस्ट्री में क्रमश: 15.52 फीसदी और 15.36 फीसदी नंबर ही मिल सके. इसी तरह अनुराग यादव (रोल नंबर 1502041107) को फिजिक्स में 85.83 फीसदी, जबकि केमिस्ट्री में सिर्फ 05.04 फीसदी और बायोलॉजी में 51.04 फीसदी नंबर ही मिले. उसे 720 में कुल 185 अंक प्राप्त हुए.

ALSO READ: NEET Paper Leak: EOU की एक टीम पटना से दिल्ली रवाना, नीट पेपर लीक मामले में मिले पुख्ता साक्ष्य

इन्हें भी आए बेहतर अंक..

इनके अलावा अभिषेक कुमार (रोल नंबर 1502600112) ने तीनों श्रेणी फिजिक्स में 96.40 फीसदी, केमिस्ट्री में 95.99 फीसदी और बायोलॉजी में 90.92 फीसदी नंबर हासिल किये. उनको 720 में से कुल 581 अंक मिले. चौथे परीक्षार्थी शिवनंदन कुमार (रोल नंबर 1502290068) को 720 में कुल 483 अंक हासिल हुए. उसे फिजिक्स में 89.75 फीसदी, केमिस्ट्री में 86.02 फीसदी और बायोलॉजी में 90.27 फीसदी अंक हासिल हुए.

इओयू कर रही जांच..

इधर, आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) पूछताछ में अनुपस्थित रहे नौ में सात अभ्यर्थियों को दोबारा नोटिस भेजेगी. उनके हाजिर नहीं होने पर एनटीए से मिली जानकारी के आधार पर उनके पते पर खोजबीन की जायेगी. मामला संदेहास्पद होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. बता दें कि सॉल्वर गैंग से कनेक्शन के संदिग्ध 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिसमें महज दो अभ्यर्थी ही इओयू दफ्तर पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version