12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Result: बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगा कटऑफ, इतने मार्क्स वालों को मिल सकती है आखिरी सीट

NEET Result 2023: मॉपअप राउंड के तहत करीब 600 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेज की अंतिम सीट मिल सकती है. पिछली बार भी स्थिति कमोबेश यही थी. 2022 में 602 अंक वाले स्टूडेंट्स को स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस की अंतिम सीट मिली थी.

NEET Result 2023: नीट में पिछले साल के अनुसार ही कटऑफ अपेक्षा से अधिक चला गया है. नीट 2023 में बिहार के ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे के साथ-साथ बिहार स्टेट का कटऑफ भी बढ़ जायेगा. मॉपअप राउंड के तहत करीब 600 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेज की अंतिम सीट मिल सकती है. पिछली बार भी स्थिति कमोबेश यही थी. 2022 में 602 अंक वाले स्टूडेंट्स को स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस की अंतिम सीट मिली थी. इस बार अगर स्टेट कोटे के तहत 14वां स्थान लाने वाले शशांक कुमार आवेदन करते हैं, तो स्टेट कोटे का कटऑफ 715 से शुरू होगा. इसके बाद दूसरे स्थान पर शशांक सिन्हा रहेंगे. इन्हें 712 अंक मिला है. इस कारण ओपनिंग रैंक बढ़ जायेगा.

सरकारी में 1121 व प्राइवेट में 1050 एमबीबीएस की सीटें

बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज की 85 प्रतिशत सीटों पर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) द्वारा एडमिशन प्रक्रिया आयोजित करायी जायेगी. इस बार भी बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी एडमिशन के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग अंक लगभग 715 रहने की उम्मीद है. बीसीइसीइबी के अनुसार सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1121 व डेंटल की 30 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1050 सीटों पर एडमिशन होगा. प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 240 सीटों पर एडमिशन होगा. वेटनरी कॉलेजों की 52 व सेल्फ फाइनेंस की आठ सीटों पर एडमिशन होगा.

बढ़ सकती है सीट 

अधिकारियों ने बताया कि स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस की 85 व डेंटल की 85 सीटें बढ़ सकती हैं. अगर काउंसेलिंग के पहले बीसीइसीइबी को पत्र जारी होता है, तो एमबीबीएस व डेंटल में सीटें बढ़ जायेंगी. इसमें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज व नालंदा डेंटल कॉलेज शामिल हो सकते हैं. बीसीइसीइबी से डाटा मिलने के बाद राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी करेगा. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2023 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा.

Also Read: NEET Result 2023: बिहार के 64000 से ज्यादा छात्र सफल, शशांक कुमार को 14वीं और शशांक सिन्हा को मिली 20वीं रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें