19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Result 2023: बिहार के 64000 से ज्यादा छात्र सफल, शशांक कुमार को 14वीं और शशांक सिन्हा को मिली 20वीं रैंक

नीट यूजी 2023 में इस बार बिहार के 64916 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है. इसके अलावा सैकड़ो छात्रों का बेहतर रिजल्ट हुआ है. बिहार से 121647 स्टूडेंट्स में 118533 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 64916 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.

NEET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार देर रात मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें बिहार के शशांक कुमार (720 में 715 अंक) को ऑल इंडिया 14वां रैंक मिला है. शाशांक कुमार को 99.999068 परसेंटाइल मिला है. कटिहार के शशांक सिन्हा (720 में 712 अंक) को ऑल इंडिया 20वां रैंक मिला है. इन्हें 99.999018 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. पहले स्थान पर दो स्टूडेंट्स तमिलनाडु के प्रभांजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती रहे हैं. दोनों को 720 में 720 अंक मिला है.

बिहार से 64 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हुए सफल

नीट यूजी 2023 में इस बार बिहार के 64916 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है. इसके अलावा सैकड़ो छात्रों का बेहतर रिजल्ट हुआ है. बिहार से 121647 स्टूडेंट्स में 118533 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 64916 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. नीट यूजी 2022 में 103691 में से 98668 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 55709 सफल हुए थे. बिहार के कॉलेजों में सरकारी एमबीबीएस के 1151 सीटों पर एडमिशन होगा.

परीक्षा में 490374 छात्र और 655599 छात्राएं सफल

इस साल कुल 2087462 परीक्षार्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2038596 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1145976 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. परीक्षा में सबसे अधिक 655599 लड़कियां सफल हुई है. वहीं, लड़के 490374 सफल हुए हैं. थर्ड जेंडर तीन सफल हुए हैं. परीक्षा में 1156618 लड़कियां व 881967 लड़के शामिल हुए थे.

पिछले साल के मुकाबले बढ़ा नीट का कटऑफ

नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. कट ऑफ लगातार बढ़ रहा है. इस बार नीट कट ऑफ पिछले सालों से काफी अधिक रहा है. अनारक्षित वर्ग 50 पर्सेंटाइल में कटऑफ 720 से 137 गया है. इसमें 1014372 स्टूडेंट्स शामिल हैं. 2022 में कट ऑफ 715-117 था. अनारक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए नीट कट ऑफ वर्ष 2021 के 720-138 था. वहीं, 2020 में यह 720-147 था. एससी, एसटी और ओबीसी समेत आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए नीट कटऑफ वर्ष 2023 में बढ़ गया है.

Also Read: Bihar Cabinet: 2500 बेड का होगा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, खर्च होंगे 3115 करोड़ रुपये
इस बार फिर 720 में 720 अंक हुआ प्राप्त

नीट यूजी 2023 में इस बार फिर से कटऑफ 720 में 720 अंक प्राप्त हुआ है. वर्ष 2022 में 720 में से 715 अंक तनिष्का को प्राप्त हुआ था. वहीं, 2021 और 2020 में लगातार स्टूडेंट्स 720 में 720 अंक प्राप्त कर रहें थे. केवल वर्ष 2022 में 715 अंक प्राप्त कर तनिष्का टॉपर बनी थी. नीट 2021 के टॉपर्स की सूची के अनुसार, सभी टॉप तीन रैंक धारकों ने 720 में से 720 अंक हासिल किया था. इसमें मृणाल कुटेरी, तन्मय गुप्ता और कार्तिका जी नायर को ऑल इंडिया पहला स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं, नीट यूजी 2020 में 720 अंक में 720 स्कोर करके पहले स्थान पर ओडिशा के सोयब आफताब और दिल्ली की आकांक्षा सिंह दूसरे स्थान पर रही है.

सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित नीट कट-ऑफ स्कोर 720-137

  • नीट कट ऑफ 2023, श्रेणीवार स्कोर :

  • श्रेणी: क्वालिफाइंग क्राइटेरिया: कट-ऑफ मार्क्स: शामिल स्टूडेंट्स

  • अनारक्षित: 50वां पर्सेंटाइल: 720-137: 1014372

  • ओबीसी : 40वां पर्सेंटाइल: 136 – 107: 88592

  • एससी : 40वां पर्सेंटाइल: 136 -107 : 29918

  • एसटी : 40वां पर्सेंटाइल: 136 – 107: 12437

  • यूआर, इडब्ल्यूएस और पीएच : 45वां पर्सेंटाइल: 136-121: 405

  • ओबीसी और पीएच: 40वां पर्सेंटाइल: 120-107: 179

  • एससी और पीएच : 40वां पर्सेंटाइल: 120 -107: 50

  • एसटी और पीएच: 40वां पर्सेंटाइल: 120 -108: 23

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें