पटना. राज्य के 85 प्रतिशत मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन के लिए जल्द ही नोटिस जारी दिया जायेगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने रजिस्ट्रेशन व काउंसेलिंग तिथि लगभग तैयार कर ली है. मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स को 17 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जायेगा. 22 से 27 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग का मौका दिया जायेगा.
बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 अक्तूबर से नीट यूजी 2022 सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी कर दिया जायेगा. केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी 11 से शुरू हो रहा है. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा. नीट यूजी 2022 में सफल स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के 1121 व डेंटल के 30 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, निजी मेडिकल कॉलेजों में 1050 सीटों पर एडमिशन होगा.
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच), नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) पटना, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) पटना, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच), जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएलएनएमसी) भागलपुर, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) मुजफ्फरपुर, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज (एएनएमएमसी) गया, राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बेतिया, वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (वीआइएमएस) पावापुरी, जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जेकेटीएमसीएच) मधेपुरा. वहीं, पटना डेंटल कॉलेज एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज है