नीट यूजी 2023 का आयोजन 7 मई को होगा, दिसंबर अंतिम सप्ताह में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
NEET UG 2023: एनटीए जल्द ही एग्जाम कैलेंडर जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक जेइइ मेन जनवरी और अप्रैल 2023 में दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. वहीं, नीट यूजी 2023 का आयोजन सात मई को होगा.
पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट यूजी, जेइइ मेन के साथ अन्य संभावित प्रवेश प्रतियोगिताओं की तिथि जारी करेगा. जेइइ मेन जनवरी और अप्रैल 2023 में दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. वहीं, नीट यूजी 2023 का आयोजन सात मई को होगा. इसके लिए दिसंबर अंतिम सप्ताह में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
JEE मेन जनवरी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया
जनवरी अंतिम तक नीट यूजी में आवेदन करने का मौका दिया जायेगा. वहीं, जेइइ मेन जनवरी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है. परीक्षा जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जायेगा. जेइइ मेन अप्रैल के लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा.
नीट पीजी पांच मार्च को
नीट पीजी 2023 परीक्षा पांच मार्च को संभावित है. नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जायेगी. जनवरी तक आवेदन करने का समय दिया जायेगा. फरवरी में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.