NEET 2023 का रिजल्ट जारी हुए 25 दिन बीतने के बाद भी अब तक काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. इससे स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गयी है. अगर लेट से काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होती है तो नीट यूजी 2023 में सफल स्टूडेंट्स का नया सत्र काफी लेट से शुरू होगा. पिछले तीन सालों से एमबीबीएस का सत्र लेट चल रहा है. इससे पहले भी 2021 सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की एडमिशन व पढ़ाई 2022 में ही शुरू हुई थी. 2022 में सफल स्टूडेंट्स का एडमिशन 2023 तक हुआ. गौरतलब है कि नीट यूजी 2023 का रिजल्ट 13 जून को जारी हुआ था. रिजल्ट जारी होने के बाद भी अब तक काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. हर साल रिजल्ट जारी होने के दस दिनों के अंदर ही काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाती थी.
नीट पीजी 2023 की काउंसेलिंग भी अब तक शुरू नहीं हो पायी है. इसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं. एमसीसी के तहत केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, राज्य की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए बीसीइसीइबी द्वारा नयी तिथि जारी की जायेगी. बीसीइसीइबी ने कहा है कि नीट यूजी 2023 के केंद्रीय कोटे के तहत काउंसेलिंग तिथि जारी होने के बाद ही बीसीइसीइबी 85 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसेलिंग तिथि जारी करेगा.
Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
साल 2021 में कोरोना के समय भी 19 से 24 जनवरी 2022 से काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी. दो से 7 फरवरी 2022 तक मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्टिंग करनी थी. 10 मार्च 2022 तक ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए मॉप राउंड के तहत एडमिशन हुआ था. इस साल जुलाई अंत तक काउंसेलिंग शुरू होने पर अक्तूबर अंत तक एडमिशन प्रोसेस चलेगा. वैसे अमूमन सितंबर में फर्स्ट इयर की पढ़ाई शुरू हो जाती है. लगातार तीसरे साल नया सेशन लेट से शुरू होगा. इस बार भी रजिस्ट्रेशन व एडमिशन प्रक्रिया चार राउंड में होगा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट (नीट यूजी 2023) के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा करेगी. वेबसाइट mcc.nic.in काउंसेलिंग पंजीकरण, शुल्क भुगतान, च्वॉइस फिलिंग, च्वॉइस लॉकिंग, सीट आवंटन, सीट कंफर्मेशन और रिपोर्टिंग की जायेगी.
इस साल 542 मेडिकल और 313 डेंटल कॉलेजों में क्रमशः 99,313 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष और 603 बीवीएससी सीटों पर नामांकन होगा. नीट यूजी परीक्षा परिणाम 13 जून को घोषित किया गया था. नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए कुल 20,38,596 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 11,45,976 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी. एमसीसी सरकारी कॉलेजों में 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू) सीटों और डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) मेडिकल कॉलेजों, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम में 100 प्रतिशत सीटों के लिए यूजी मेडिकल काउंसलिंग आयोजित करेगा.
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी
बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी
बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) पाठ्यक्रम आदि.