19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG में रिकॉर्ड आवेदन के बाद भी विशेष मौका, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

एनटीए की सीनियर डायरेक्टर ने कहा कि छात्र हित में लिया गया फैसला. एनटीए की ओर से आवेदन से वंचित रह गये छात्रों के लिए आखिरी मौका .

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 में शामिल होने का एक और मौका नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दे दिया है. नीट यूजी 2023 में आवेदन प्रक्रिया छह अप्रैल रात नौ बजे समाप्त हो गयी थी, लेकिन एनटीए ने घोषणा की है कि नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 11 अप्रैल को फिर से खुलेगा.

इच्छुक उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन का आखिरी मौका होगा. एनटीए की सीनियर डायरेक्टर (परीक्षा) डॉ साधना परासर ने कहा कि उम्मीदवारों से नीट यूजी-2023 के लिए आवेदन करने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने के लिए अभ्यावेदन दिये हैं. क्योंकि वे कुछ कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके, इसलिए छात्रहित में एनटीए की ओर से उनके लिए यह आखिरी मौका है

कब तक कर सकते है आवेदन

परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल रात 11:30 बजे तक है. इच्छुक उम्मीदवार आॉफिशियल वेबसाईट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल रात 11:59 बजे तक वहीं, आवेदन रात 11:30 बजे तक कर सकते हैं. नीट यूजी 2023 का आयोजन सात मई को दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जायेगा

जानिए आवेदन शुल्क और परीक्षा पैटर्न क्या होगा

एनटीए ने सभी वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा है. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को 1700 रुपये, इडब्ल्यूएस व ओबीसी को 1600 रुपये व एससी, एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक विषय में 50 प्रश्नों को दो खंडों (ए और बी) में विभाजित किया जायेगा.

सर्वर स्लो होने से स्टूडेंट्स आवेदन करने से रह गये वंचित

स्टूडेंट्स ने कहा कि अंतिम तीन-चार दिनों तक आवेदन करने में परेशानी हो रही थी. सर्वर काम नहीं कर रहा था. कई स्टूडेंट्स आवेदन करने से चूक गये थे. इसके कारण एनटीए से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. दो-तीन अप्रैल से छह अप्रैल से सर्वर काफी स्लो था.

पहली बार नीट यूजी के लिए 21 लाख से अधिक आवेदन

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2023 में परीक्षार्थियों के शामिल होने का नया रिकॉर्ड बना है. इस वर्ष इस परीक्षा के लिए 21.10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. छह अप्रैल तक रिकॉर्ड 21.10 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. अब तीन दिन विशेष मौका मिलने के बाद आवेदन की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है. पिछले वर्ष इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. वहीं, बिहार से भी एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें