18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neha Singh Rathore ने महंगाई पर सरकार पर कसा तंज,गाया- ‘रुपैया गिर जाये, डॉलर चढ़ जाये रे’….

भोजपुरी की लोक गायिका Neha Singh Rathore इन दिनों चर्चा में हैं. उनका नया गाना 'रुपैया गिर जाए डॉलर चढ़ जाये रे' को लोग जमकर वायरल कर रहे हैं. इस गाने के माध्यम से वो बढ़ती महंगाई और रुपया के गिरते वैल्यू को लेकर चिंता व्यक्त की हैं.

पटना. भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गानों के लेकर हमेशा सुर्खियों में रहतीं हैं. सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना रिलीज होते ही छा जाता है. नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बाऽ’ गाना काफी चर्चा में रहा. वहीं, इनका नया गाना बढ़ती महंगाई और रुपया के गिरते वैल्यू को लेकर है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को लोग जमकर वायरल कर रहे हैं. गाने का बोल ‘रुपैया गिर जाए डॉलर चढ़ जाये रे’ है.

लोग गाने को कर रहे पसंद

‘रुपैया गिर जाए डॉलर चढ़ जाये रे’ इस गाने में नेहा सिंह राठौर रुपया के वैल्यू को लेकर चिंता जता रही‍ हैं. इस गाने का लिरिक्स इस तरह है.

‘जवने रुपया के सईया भयैलन चाकर, बलमुआ भयैलन नोकर,

रुपैया गिर जाए- डॉलर चढ़ जाये रे, रेलिया भयैल बयैरन’.

नेहा सिंह राठौर इस गाने में व्यथा बता रही हैं. पति जिस रुपया के लिए नौकरी कर रहे हैं. उस रुपया का लगातार वैल्यू गिर रहा है. डॉलर का वैल्यू बढ़ रहा है. पति कमाने के लिए रेल से छोड़कर बाहर चले जाते हैं. इसलिए रेल दुश्मन बन गया है.


बिहार की रहने वाली है

बता दें कि Neha Singh Rathore का अपना एक खास अंदाज है. वो गाने के माध्यम से समस्याओ‍ं को उठाती रहीं हैं. वो सरकार पर गानों के माध्यम से व्यंग्य करती हैं. इसके पहले भी नौकरी को लेकर गाना गा चुकी है. कोरोना से संबंधित गाना भी काफी लोकप्रिय रहा. इसके बाद यूपी चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बाऽ’ गाना गाकर काफी चर्चा में रही. ये गाना यूपी चुनाव में एक मुद्दा बन गया था. इस तरह वो लोगों की समस्या को गानों के माध्यम से लाती हैं. इनके गानों को जमकर शेयर किया जाता है. लोग खूब पसंद भी करते हैं. वहीं, नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली हैं. स्नातक की पढ़ाई कर चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें