Neha Singh Rathore का महंगाई पर गाना हुआ Viral, गाया- ‘रुपैया गिर जाये’ और ‘गोरी महंगा बा बाजार हो’ देखें

Neha Singh Rathore अपने व्यंग्य गीत के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर सामाजिक मुद्दों और राजनीति को लेकर तंज कसती रहती हैं. नेहा सिंह राठौर का यह गाना महंगाई पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 11:07 PM

Neha Singh Rathore ने महंगाई पर सरकार पर कसा तंज,गाया- 'रुपैया गिर जाये, डॉलर चढ़ जाये रे'....

भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गानों के लेकर हमेशा सुर्खियों में रहतीं हैं. सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना रिलीज होते ही छा जाता है. नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बाऽ’ गाना काफी चर्चा में रहा. वहीं, इनका दो नया गाना बढ़ती महंगाई और रुपया के गिरते वैल्यू को लेकर है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इन दोनों गानों गाने का बोल ‘रुपैया गिर जाए डॉलर चढ़ जाये रे’ और ‘गोरी महंगा बा बाजार हो… खर्चा करऽ कम…’ है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Exit mobile version