16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न हमको CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM, बोले तेजस्वी यादव- हम जहां हैं खुश हैं

बिहार में महागठबंधन की सरकार बेहतर काम कर रही है. हम लोग मजबूती से काम करेंगे. बीजेपी सपना देखते रहे कि महागठबंधन टूट जायेगा. ऐसा कुछ नहीं होगा. हमको मुख्यमंत्री नहीं बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है.

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को सदन में विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया. पथ निर्माण विभाग के बजट पर सरकार का पक्ष रखने को खड़े हुए तेजस्वी यादव ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे सही समय पर भाजपा से अलग हुए. बिहार में महागठबंधन की सरकार बेहतर काम कर रही है. हम लोग मजबूती से काम करेंगे. बीजेपी सपना देखते रहे कि महागठबंधन टूट जायेगा. ऐसा कुछ नहीं होगा. हमको मुख्यमंत्री नहीं बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. हम जहां हैं खुश हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने में खुशी है.

विजय सिन्हा का काम केवल झूठ बोलना

तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला नहीं हुआ. फर्जी वीडियो वायरल हो रहा था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि वीडियो फर्जी होगा तो माफी मांगेंगे, लेकिन मांग नहीं रहे हैं. उनका बस एक काम है. वह है झूठ बोलना. आगे सीबीआई-ईडी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीबीआई-ईडी पर भी हम बात करेंगे, लेकिन आज पथ निर्माण विभाग के काम और बजट पर हमको बोलना है. पक्की, अच्छी सड़क रहे यह मेरी कोशिश है. बेहतर कनेक्टिविटी हो, यह हमारी प्राथमिकता है.

नितिन गडकरी से होती रहती है बात

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज किसी भी जिले से पांच घंटे में पटना आ सकते हैं. रोड और पुल के मामले में बिहार की स्थिति अच्छी हो गयी है. अच्छी सड़कें आधुनिक देश की जरूरत है. नितिन गडकरी को चिट्टी लिखा हूं कि एनएचआई के सहरसा, मधेपुरा और अन्य जगहों पर जो योजनाएं हैं, उनके निर्माण में तेजी लायी जाये. निर्माण कार्य धीरे चल रहा. अभी सदन में भाजपा विधायक श्रेयासी सिंह कह रही थी कि मैं नितिन गडकरी से नहीं मिलता और बात नहीं करता. बिहार के विकास को लेकर नितिन गडकरी से मिलता रहता हूं. बातचीत होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें