पूर्वी चंपारण: बिहार में अपराधियों पर नकेल लगाने की बात कहकर पुलिस भले ही अपना पीठ थपथपा लेती हो. लेकिन जमीनी हकिकत कुछ और ही बयां करते हैं. दरअसल, ताजा मामला रक्सौल-घोड़ासहन नहर पथ पर (India-nepal border) महुआवा थाने के कोरैया गांव के पास की है. यहां एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है.
मृतक की पहचान नेपाल के बारा जिले के फुलवरिया गांव निवासी अमित सिंह पिता रंजीत सिंह के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक अमित का आपराधिक इतिहास रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र के कई थानों में उसके विरुद्ध रंगदारी और लूट के मामले दर्ज हैं. घटना आपसी दुश्मनी या गैंगवार का अंजाम हो सकती है.
स्थानीय लोगों ने शनिवार को शव को देखा था. इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को खबर दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी अस्पताल भेज दिया.
मामले को लेकर महुआवा थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी ने बताया कि अमित के विरुद्ध महुआवा थाने में रंगदारी मांगने को लेकर कांड दर्ज है. आदापुर और दरपा थाने में लूट के करीब आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मृतक के पिता का आवेदन को ले लिया है. आवेदन में डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपित बनाया है. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.