Bihar crime: पूर्वी चंपारण में नेपाल के कुख्यात अमीत की गोली मारकर हत्या, गैंगावर में गई जान

मृतक का भारत एवं नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों (India-nepal border) में लंबा अपराधिक इतिहास रहा है. उसके सिर पर दर्जनों बाइक लूटकर नेपाल में खपाने का आरोप था. बिहार पुलिस को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 12:39 PM

पूर्वी चंपारण: बिहार में अपराधियों पर नकेल लगाने की बात कहकर पुलिस भले ही अपना पीठ थपथपा लेती हो. लेकिन जमीनी हकिकत कुछ और ही बयां करते हैं. दरअसल, ताजा मामला रक्सौल-घोड़ासहन नहर पथ पर (India-nepal border) महुआवा थाने के कोरैया गांव के पास की है. यहां एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है.

पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई

मृतक की पहचान नेपाल के बारा जिले के फुलवरिया गांव निवासी अमित सिंह पिता रंजीत सिंह के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक अमित का आपराधिक इतिहास रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र के कई थानों में उसके विरुद्ध रंगदारी और लूट के मामले दर्ज हैं. घटना आपसी दुश्मनी या गैंगवार का अंजाम हो सकती है.

प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने शनिवार को शव को देखा था. इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को खबर दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी अस्पताल भेज दिया.

डेढ़ दर्जन लोगों को बनाया गया है आरोपित

मामले को लेकर महुआवा थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी ने बताया कि अमित के विरुद्ध महुआवा थाने में रंगदारी मांगने को लेकर कांड दर्ज है. आदापुर और दरपा थाने में लूट के करीब आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मृतक के पिता का आवेदन को ले लिया है. आवेदन में डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपित बनाया है. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version