नेपालगंज से काठमांडू जा रही बस राप्ती नदी में पलटी, दो भारतीय समेत 12 की मौत…
नेपाल के दांग जिला अंतर्गत भालुवांग गांवपालिका के वार्ड नंबर एक में हुए इस बस हादसे में दो भारतीय नागरिकों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी है.
रक्सौल. नेपालगंज से काठमांडू जा रही बस शुक्रवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे राप्ती नदी में पलट गई. इस हादसे में दो भारतीय समेत 12 लोगों की मौत होने की सूचना है. यह घटना नेपाल के दांग जिला अंतर्गत भालुवांग गांवपालिका के वार्ड नंबर एक में हुए इस बस हादसे में दो भारतीय नागरिकों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी है.
मरने वालों में दो भारतीय
मृतकों में पूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना क्षेत्र निवासी 67 वर्षीय योगेन्द्र राम, उत्तरप्रदेश के अतिकुल्ला खैरे के साथ-साथ नेपालगंज के कुसम बसनेत, मकवानपुर जिला के हेटौड़ा निवासी सौरभ विष्ट, जुमला के चंदननाथ निवासी 40 वर्षीय मुनबहादुर रावत, बांके के 30 वर्षीय रामवरण हरिजन, रूकम जिला के गोतामकोट निवासी 25 वर्षीय दीपक डांगी, काठमांडू के चंद्रगिरी नगरपालिका निवासी 65 वर्षीय ताराकांत पाण्डेय शामिल है. अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है. जबकि इस हादसे में 22 बस सवार जख्मी हैं. जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस की हिरासत में चालक ने बताया कि चक्का नहीं घूमने के कारण बस नदी में जा गिरी. मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है.