नेपाल से अगवा दो दोस्तों की फिरौती मिलने में हुई देरी, हत्या कर भारत में गाड़ दी लाश, जानें पूरा मामला
सीतामढ़ी के सीमावर्ती नेपाल के धनुषा जिले से फिरौती वसूलने को लेकर अपहृत दो दोस्तों की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी है. 11 जनवरी 2023 से दोनों युवक जनकपुर से लापता थे. दोनों आपस में गहरे दोस्त थे. उनके परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे.
सीतामढ़ी के सीमावर्ती नेपाल के धनुषा जिले से फिरौती वसूलने को लेकर अपहृत दो दोस्तों की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी है. 11 जनवरी 2023 से दोनों युवक जनकपुर से लापता थे. दोनों आपस में गहरे दोस्त थे. उनके परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे. नेपाल पुलिस की सूचना पर बेला थाने की पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू की. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के परसा गांव स्थित एक बाउंड्री के बीच से दफनाये गये दोनों युवकों के शव बरामद किये. उनकी पहचान नेपाल के धनुषा जिले के जनकपुर निवासी जगदीश साह के पुत्र रोहित साह (19) एवं रामबाबू साह के पुत्र विष्णु साह (19) के रूप में की गयी है.
सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय ने बताया कि 11 जनवरी की शाम से दोनों युवक लापता थे. दोनों के शव बरामद कर जांच की जा रही है. मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. उधर, बेला थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव देखने से प्रतीत होता है कि कुछ दिन पूर्व ही दोनों की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दफना दिया गया था. हत्या से पूर्व दोनों की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. दोनों के गले में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा लगा था. एक शव के मुंह में कपड़ा ठूंसा पाया गया.
परिजनों ने बताया कि फिरौती वसूलने को लेकर दोनों का अपहरण किया गया था. 11 जनवरी को विष्णु अपनी पल्सर बाइक लेकर रोहित के घर आया. फिर दोनों कुछ देर बाद लौटने की बात कह कर निकल गये. इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे. उनकी बाइक भी गायब है. नेपाल की धनुषा पुलिस के अधिकारी फिलहाल अनुसंधान की बात कहकर कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं.