14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Nepal के रास्ते भारत में हो रही ड्रग्स की सप्लाई, सप्लायरों से मिली 25 लाख का ब्राउन शुगर

Nepal के रास्ते भारत में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. मिठनपुरा में पकड़े गये तीनों ड्रग्स सप्लायरों का नेपाल से कनेक्शन होने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस ने तीनों के पास से 25 लाख से अधिक का ब्राउन शुगर (105 ग्राम) और एक लाख 91 हजार नकदी भी बरामद की है.

Nepal के रास्ते भारत में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. मिठनपुरा में पकड़े गये तीनों ड्रग्स सप्लायरों का नेपाल से कनेक्शन होने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस ने तीनों के पास से 25 लाख से अधिक का ब्राउन शुगर (105 ग्राम) और एक लाख 91 हजार नकदी भी बरामद की है. गिरफ्तार सप्लायरों की पहचान पक्की सराय रोड के फरीदी कटरा गली निवासी मो. परवेज है, वह वर्तमान में अहियापुर थाना क्षेत्र के सर सैयद कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. वहीं, दूसरा शातिर मो. फैज तीन कोठिया आवेदा हाइस्कूल के समीप का रहने वाला है. तीसरा ड्रग्स माफिया तीन कोठिया रानी लॉज के मो. राजा खान है. तीनों ड्रग्स सप्लायरों से पुलिस ने 930 पुड़िया स्मैक, 480 ग्राम चरस, एक .765 का पिस्टल, 10 कारतूस, दो मैगजीन और एक अपाचे बाइक बरामद की है. तीनों शातिरों से एसएसपी जयंतकांत, नगर डीएसपी राघव दयाल व डीआइयू की टीम ने पूछताछ की है. उनके खिलाफ मिठनपुरा थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उनको न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है.

तलाशी में मिले हथियार

थाने में दर्ज प्राथमिकी में थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया है कि गुरुवार को पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहा था. चतुर्भुज स्थान चौक के समीप चेकिंग के दौरान उसको सूचना मिली कि हथियार व मादक पदार्थ के साथ कुछ बदमाश आवेदा हाइस्कूल के समीप घूम रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर बाइक सवार तीनों शातिर को खदेड़ कर पकड़ लिया. इनकी बाइक की डिक्की व सीट के नीचे की तलाशी लेने के दौरान मादक पदार्थ (चरस, स्मैक व ब्राउन शुगर), एक पिस्टल, 10 कारतूस, एक लाख 91 हजार नकदी बरामद की गयी.

परवेज के मोबाइल में मिले एक दर्जन बड़े तस्करों के नाम

पुलिस टीम परवेज के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है. प्रारंभिक जांच में उसके मोबाइल में एक दर्जन से अधिक बड़े तस्करों के नाम मिले हैं. वे अहियापुर, नगर, मिठनपुरा, मोतिहारी व सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. पुलिस टीम उनके लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गयी है. परवेज नगर थाने में दो साल पहले दर्ज एनडीपीएस के केस में वांटेड भी है. नगर थाने की पुलिस उसको रिमांड करेगी.

नेपाल से बॉर्डर पार करके तस्करी कर लाता है ड्रग्स

थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि परवेज शहर में ड्रग्स सप्लाइ का सिंडिकेट चलाता है. उसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किये हैं. बताया कि नेपाल बॉर्डर पार करके मोतिहारी व सीतामढ़ी के रास्ते उस तक ड्रग्स (चरस, स्मैक व ब्राउन शुगर) की खेप पहुंचती है. उसको वह शहर में घूम-घूम कर छोटे-छोटे कारोबारियों को सप्लाइ करता है. उसके सिंडिकेट में दो दर्जन से अधिक स्मैकियर शामिल हैं. इनमें दो महिलाएं भी हैं. पुलिस उसकी संलिप्तता के बिंदु पर जानकारी जुटा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें