नेपाल अशांत, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी, पुलिस ने 20 राउंड गोली चलायी, जानें पूरा मामला

नेपाल के सर्लाही जिला में कुछ लोग सड़क पर उतर गए हैं. वे लोग थाना पर हमला कर दिया है. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने करीब 20 राउंड गोली चलायी है और अश्रु गैस के गोले भी दागे हैं. पढ़िए क्या है पूरा मामला...

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2024 10:02 AM

नेपाल के सर्लाही जिले के बरहथवा स्थित 15 शैय्या वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थानांतरण को लेकर विरोध रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. कथित तौर पर पुलिस की गोली से बरहथवा वार्ड नंबर पांच निवासी 28 वर्षीय जयशंकर साह की मौत के बाद पब्लिक उग्र हो गयी है. उग्र भीड़ सुबह में स्थानीय पुलिस चौकी में तोड़फोड़ व आगजनी करने लगी. भीड़ को हिंसक को देखते हुए पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले. हालांकि कुछ देर बाद ही वहां पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंच गयी.

पुलिस ने की 20 राउंड हवाई फायरिंग

हिंसक भीड़ को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस ने पहले अश्रु गैस के गोले दागे, फिर हवाई फायरिंग किया. करीब 20 राउंड हवाई फायरिंग व 50 राउंड अश्रु गैस के गोले दागे जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली से मृत व्यक्ति के समर्थन में पब्लिक कर्फ्यू का उल्लंघन कर सड़क पर उतर गयी है.

प्रशासन का दावा स्थिति नियंत्रण मे‍ं

इधर, सर्लाही के प्रमुख जिलाधिकारी कोमल प्रसाद धमला ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. डीएसपी दीपेंद्र पंजियार ने बताया कि इलाके में विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. 

Also Read: Bihar Politics: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मकर संक्रांति के बाद होगी घोषणा, कांग्रेस का इन सीटों पर दावा

Next Article

Exit mobile version