26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: न्यूरो सर्जरी के मरीजों को नहीं मिल पा रही जरूरी सुविधा, अस्पताल में है दो न्यूरो सर्जन की तैनाती

Bihar News न्यूरो सर्जन की ओर से उपकरण के खरीद के लिए लिस्ट भी अस्पताल प्रशासन को दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जीटी रोड के नजदीक अस्पताल होने के कारण हर माह यहां हेड इंज्यूरी के दो दर्जन से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.

Bihar News: मगध मेडिकल हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाती है. अस्पताल में दो न्यूरो सर्जन की तैनाती है. अस्पताल प्रशासन इनसे काम सिर्फ ओपीडी व इंडोर मरीजों को स्वास्थ्य सलाह देने में ले रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, कोविड के प्रथम व द्वितीय दौर के कारण न्यूरो सर्जरी के लिए कुछ भी नहीं किया जा सका. फिलहाल अस्पताल को कोविड प्रोटोकॉल से आजाद नहीं किया गया है.

हाल के दिनों यह भी बात सामने आयी कि न्यूरो सर्जरी के लिए जरूरी उपकरण भी अस्पताल में मौजूद नहीं हैं. न्यूरो सर्जन की ओर से उपकरण के खरीद के लिए लिस्ट भी अस्पताल प्रशासन को दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जीटी रोड के नजदीक अस्पताल होने के कारण हर माह यहां हेड इंज्यूरी के दो दर्जन से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.

यहां पर न्यूरो सर्जन सिटी स्कैन कराने के बाद थोड़ा भी मामला ऑपरेशन के लायक रहा, तो मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है. विभाग की ओर से अस्पताल में न्यूरो सर्जन की पोस्टिंग करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को न्यूरो के ऑपरेशन के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े. अस्पताल अधीक्षक डॉ पीके अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में तैनात न्यूरो सर्जन से ओपीडी व इंडोर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने में काम लिया जा रहा है.

Also Read: Bihar News: नौ माह की गर्भवती को बिना स्ट्रेचर के भेजा जांच के लिए, बाथरूम के गेट पर हो गयी डिलिवरी

न्यूरो सर्जरी के कई उपकरण के लिए बीएमएसआइसीएल को लिस्ट के साथ उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है. अस्पताल पूरी तौर से कोविड से मुक्त नहीं हो सका है. कोविड के संभावित केसों के कारण यहां एमसीएच बिल्डिंग को रिजर्व रखा गया है. ऐसे तत्काल में उपकरण आने के बाद काम शुरू किया जायेगा. इनका मुख्य तौर पर उपयोग सुपर स्पेशलिटी यूनिट के चालू होने के बाद लिया जायेगा. इससे पहले व्यवस्था कर लोगों को लाभ दिया जायेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें