पटना एयरपोर्ट पर अक्तूबर तक तैयार होगा नया ATC टावर, तीन मिनट के अंतराल पर हो सकेगी लैंडिंग और टेकऑफ

पटना एयरपोर्ट पर बन रहा नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर अक्तूबर तक तैयार हो जायेगा. इसकी ऊंचाई 20 मीटर और क्षेत्रफल वर्तमान टावर से दोगुना होगा. इसके मूल ढांचे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अब इसे फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2022 8:30 AM

पटना. पटना एयरपोर्ट पर बन रहा नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर अक्तूबर तक तैयार हो जायेगा. इसकी ऊंचाई 20 मीटर और क्षेत्रफल वर्तमान टावर से दोगुना होगा. इसके मूल ढांचे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अब इसे फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है. निर्माण से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर तक इसका निर्माण पूरा हो जायेगा और दिसंबर तक इसके चालू हो जाने की संभावना है.

तीन मिनट के अंतराल पर लैंडिंग और टेकऑफ

नया एटीसी टावर पूरी तरह डेडिकेटेड ब्लॉक होगा, जहां विमानों पर निगरानी रखने वाले कक्ष के अलावा अन्य दफ्तर नहीं होंगे. यहां अत्याधुनिक सिस्टम लगाये जायेंगे. इसके चालू होने पर विमानों के परिचालन में सुविधा होगी और पटना एयरपोर्ट से तीन मिनट के अंतराल पर विमानों का लैंडिंग और टेकऑफ संभव होगा, जिसमें अभी पांच मिनट लग जाते हैं.

अक्तूबर तक हो जायेंगे तैयार

पटना एयरपोर्ट पर नये एटीसी टावर के साथ साथ टेक्निकल ब्लॉक, कार्गों बिल्डिंग और नये फायर स्टेशन का भी निर्माण पिछले दो वर्षों से चल रहा है. अक्तूबर तक इनके भी तैयार हो जाने की संभावना है और इस वर्ष के अंत तक ये सभी भवन इस्तेमाल में लाये जाने लगेंगे. इन चारों बिल्डिंग के निर्माण पर 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

जेपी गंगा पथ पर रखे जायेंगे डस्टबीन, साफ दिखेगी सड़क

पटना जेपी गंगा पथ को साफ रखने के लिए नगर निगम की ओर से व्यवस्था की जा रही है. गंगा पथ पर घूमने के लिए आनेवाले लोगों द्वारा फलायी ै जानेवाली गंदगी को रोकने के लिए जगह-जगह डस्टबीन रखे जायेंगे, ताकि लोग खान-पान कर बची गंदगी डस्टबीन में ही डालें. नगर निगम की ओर से एएन सिन्हा संस्थान से लेकर दीघा तक बीच-बीच में सड़क किनारे डस्टबीन रखे जायेंगे.

बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी ठेला सजाते हैं

जेपी गंगा पथ पर सबसे अधिक भीड़ दीघा रोटरी के पास जुटती है. यहां पर बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी ठेला सजाते हैं. इस पर फास्ट फूड से लेकर आइसक्रीम, चाय से लेकर अन्य खान-पान की चीजें बिकती हैं. गंगा का नजारा देखने आनेवाले लोग खान-पान का आनंद लेकर उसका रैपर सड़क पर फेंक देते हैं. इससे दीघा रोटरी से लेकर सड़कों पर गंदगी पसरा रहता है.

गंदगी दिखती है

नगर निगम की ओर से साफ करने के लिए कर्मियों को लगाने के बावजूद गंदगी दिखती है. अपर नगर आयुक्त सफाई शीला ईरानी ने बताया कि सड़क पर सफाई करने पर भी लोग जहां-तहां गंदगी फैला रहे हैं. डस्टबीन रखने से लोग इधर-उधर फेंकने की बजाय उसमें डाल देंगे. इससे सड़क साफ दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version