15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूंघट की ओट में वोट डालने बूथों पर पहुंचीं नई-नवेली दुल्हनें, युवाओं-महिलाओं में भी दिखा उत्साह

शनिवार को वाल्मिकीनगर में वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. लोकतंत्र के इस महान पर्व में महिलाओं से लेकर युवाओं तक ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. कई मतदान केंद्रों पर नई दुल्हनों ने भी इस महापर्व में हिस्सा लिया.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को हो रहे मतदान को लेकर वाल्मिकीनगर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. शहरी इलाकों की बात छोड़िये, यहां तो वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) से सटे इलाकों में भी मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता वोट देने के लिए कतारों में खड़े रहे. बात चाहे शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों की करें या फिर ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों की, सभी केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई.

हालांकि सुबह में धूप कम थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, धूप तेज होती गयी. लेकिन धूप और उमस भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी. 11 बजे तक वाल्मीकिनगर लोकसभा में 20.11 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, इसके बाद सूरज ने अपनी गर्मी का मीटर बढ़ा दिया और इसका असर वोटिंग प्रतिशत पर भी दिखा और मतदान कम हो गया. यहां तीन बजे तक 47.49 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.

जिम्मेदारी निभाने पहुंचीं नव वधुएं

कई नई दुल्हनें भी मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचीं. इस दौरान उनमें देश के महापर्व में शामिल होने के उत्साह के साथ-साथ सामाजिक परंपरा का ताना-बाना भी देखने को मिला. सभी नई दुल्हनें पर्दे के पीछे रहीं और मतदान कर अपना धर्म निभाया. वाल्मिकीनगर विधानसभा के राष्ट्रीय उमा विद्यालय गोबरहिया में नवविवाहिता उमा देवी और अंजलि कुमारी ने घूंघट की आड़ में अपना पहला वोट डाला. वहीं इसी बूथ पर घूंघट के पीछे अंशू कुमारी और प्रियंका देवी ने भी पहली बार मतदान किया.

बूथों पर खुलती नजर आयी प्रशासनिक दावों की कलई

वैसे तो मतदान केंद्रों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रशासनिक दावे किये गये थे. लेकिन मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई बूथों पर प्रशासनिक दावों की कलई खुलती नजर आयी. शनिवार की दोपहर के 12 बजे थे. बगहा दो प्रखंड के राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय गोबरहिया मतदान केंद्र संख्या 152 व 153 पर मतदाताओं की भीड़ काफी थी. लेकिन मतदान केंद्रों परिसर में धूप से बचाव के लिए कोई भी सुविधा का इंतजाम नहीं रहा. ऐसे में मतदाता बूथ पर दीवार व पेड़ की ओट में जैसे तैसे धूप से बचने का प्रयास करते रहे. कमोबेश ऐसी ही स्थिति बगहा दो के कई बूथों पर दिखी.

वोट देने के लिए युवाओं व महिलाओं में दिखा उत्साह

दोपहर समय 39 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच कई मतदान केंद्रों पर मतदाता परेशान रहे. फिर भी मतदाताओं में वोट देने के प्रति उत्साह बना रहा है. वोट देने को लेकर सबसे अधिक उत्साह युवाओं और महिलाओं में रहा. भीषण गर्मी के बीच महिलाएं छाता लेकर बूथ पर आती रहीं तो पुरुष मतदाताओं ने तेज धूप से खुद को बचाने के लिए टोपी व गमछा का का सहारा लिया. वही मतदान करने में बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे. 70 साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग अपने परिजनों का सहारा लेकर वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे.

इनपुट-चंद्रप्रकाश आर्य बगहा

अब देखिए मतदान की कुछ तस्वीरें

Whatsapp Image 2024 05 25 At 9.56.40 Am
बंजरिया स्थित 255 मतदान केंद्र संख्या, मधुबन पर कतार बद्ध वोटर
Whatsapp Image 2024 05 25 At 10.00.41 Am
गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदतान केंद्र संख्या 236 पर लगी महिलाओं की लंबी कतार
Whatsapp Image 2024 05 25 At 10.19.03 Am
गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 289 पर पहली बार मतदान करने पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर
Whatsapp Image 2024 05 25 At 3.53.47 Pm 1
वाल्मीकिनगर में वोट देने के बाद निकलती महिलाएं
Whatsapp Image 2024 05 25 At 10.38.59 Am
गोपालगंज जिला के थावे प्रखंड के गवन्दरी गांव में घूंघट में वोट डालने जाती महिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें