पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत 436 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 192 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें चार डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 1312 तक पहुंच गयी है. वहीं, मंगलवार को पटना एम्स में 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गयी. मृत मरीज अशोक कुमार सिंह समस्तीपुर जिले के निवासी थे.
पटना एम्स कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अशोक सात जुलाई को इलाज कराने पटना एम्स आये थे. यहां आरटीपीसीआर जांच में कोविड की पुष्टि की गयी, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था.वह कोविड के अलावा अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. सुबह 7:10 बजे उनकी मौत हो गयी.
वहीं, नलंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को हुई जांच में सात संक्रमित मिले हैं. काॅलेज प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि नये संक्रमिताें अस्पताल के चार डॉक्टर व एक कर्मी है. सभी मरीज होम कोरेंटिन हैं. पीएमसीएच में एक दिन में कुल 806 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच की गयी. इनमें 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं, पटना एम्स पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, और एनएमसीएच व प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर कुल नौ कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें सबसे अधिक पटना एम्स में चार मरीज कोविड वार्ड में भर्ती किये गये हैं.
राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2344 हो गयी है. हालांकि राहत की बात है कि राज्य में अभी कोरोना संक्रमण दर सिर्फ 0.34 प्रतिशत, जबकि पटना में संक्रमण दर 2.85 प्रतिशत है. बांका और बेगूसराय में कोरोना संक्रमण दर क्रमश : 4.32 और 1.48 प्रतिशत है.
वहीं, 24 घंटे में 361 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए़. पटना के अलावा भागलपुर में 41, खगड़िया में 22, सारण में 15, गया व पूर्णिया में 12-12, बेगूसराय में 11, बांका व मुजफ्फरपुर में 10-10, रोहतास में नौ, सीवान और औरंगाबाद में आठ-आठ नये संक्रमित पाये गये. राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 27 हजार 632 सैंपलों की जांच की गयी.