बिहार में मिले कोरोना के 344 नये संक्रमित, एक की गयी जान, अब 2270 एक्टिव केस

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 344 नये संक्रमित पाये गये हैं. सर्वाधिक 167 नये संक्रमित पटना जिले में मिले. वहीं पटना एम्स में भर्ती एक मरीज विजय सिंह की मौत इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2022 7:02 AM

पटना. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 344 नये संक्रमित पाये गये हैं. सर्वाधिक 167 नये संक्रमित पटना जिले में मिले. वहीं पटना एम्स में भर्ती एक मरीज विजय सिंह की मौत इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम हो गयी. इसके इलावा बांका में 45, गया में 21, भागलपुर में 19, मुजफ्फरपुर में 17, रोहतास में 10, अरवल व सारण में सातसात, अररिया व खगड़िया में पांचपांच, जहानाबाद व सुपौल में चारचार, पूर्णिया, औरंगाबाद, दरभंगा व गोपालगंज में तीन-तीन, बेगूसराय, समस्तीपुर,मधेपुरा व मुंगेर में दो-दो, बक्सर, कैमूर, कटिहार, मधुबनी, नालंदा, नवादा, सहरसा, शेखपुरा व सीवान में एक-एक नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के चार लोग संक्रमित मिले हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2270

इधर, राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2270 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 74,901 सैंपलों की जांच की गयी, जबकि 175 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में भर्ती 55 वर्षीय अरवल निवासी विजय सिंह की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि बोरिंग रोड शिवपुरी पटना निवासी 65 वर्षीय भूपेंद्र प्रसाद सिंह को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके अलावा पटना एम्स में सोमवार की देर रात तक कुल 14 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमण का किया जा रहा था.

पटना में कोरोना के 167 नये पॉजिटिव

पटना पटना में सोमवार को 167 नये कोरोना मरीज मिले़ वहीं, 19 पुराने पॉजिटिव मरीज फॉलोअप जांच में दुबारा पॉजिटिव पाये गये, जबकि 59 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1280 हो गयी है़ हालांकि, राहत की बात है कि इनमें अधिक होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. जो अस्पतालोंं में भर्ती हैं, उनमें कोई गंभीर नहीं है.जिले में सोमवार को 6,614 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिले के सभी पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों आदि में कोरोना की जांच हो रही है.

एनएमसीएच में छह संक्रमित मिले

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को कोविड के पटना व वैशाली से आये 1253 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें छह संक्रमित पाये गये़ काॅलेज के प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अस्पताल में संग्रहित किये गये 104 सैंपलों की जांच में छह संक्रमित मरीज मिले हैं. वैशाली से आये 1149 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला.

राज्य में 43.03 लाख लोगों ने लिया है तीसरा डोज

पटना.राज्य में कोराेना के केस एक बार फिर बढ़ने के बाद इसकी वैक्सीन का तीसरी डोज लेने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. राज्य में अब तक 43 लाख तीन हजार 360 लोगों ने तीसरी डोज लिया है़ यह डोज लेने में सबसे आगे इन दिनों युवा हैं. अब दूसरा डोज लेने के छह माह बाद ही तीसरा डोज लगाया जा रहा है़ जुलाई में जैसे-जैसे कोरोना के केस बढ़े हैं, वैसे-वैसे तीसरा डोज लेने वालों की संख्या भी बढ़ती गयी.

लोग अब थोड़े सतर्क हो गये

आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 13 करोड़ 83 लाख 89 हजार 165 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें सात करोड़ 15 लाख 79 हजार 636 पहली और छह करोड़ 25 लाख छह हजार 169 दूसरी खुराक शामिल हैं. कोविड वैक्सीनेशन मामले में पूर्वी चंपारण, किशनगंज, दरभंगा, शिवहर और शेखपुरा टॉप जिलों में शामिल है. केयर इंडिया के पटना जिला प्रभारी मानसून मोहंती ने कहा कि लोग अब थोड़े सतर्क हो गये हैं, क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं और यह दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version