बिहार में मिले 162 नये कोरोना मरीज, पटना में 59 और बीमार, एक्टिव केस की संख्या हुई 649
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. राहत की बात ये है कि इस बार कोरोना अब जनलेवा साबित नहीं हुआ है. बीमार हो रहे लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं. कोरोना के बेदम होने पीछे बड़े पैमाने पर टीकाकरण का होना बताया जा रहा है.
पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. राहत की बात ये है कि इस बार कोरोना अब जनलेवा साबित नहीं हुआ है. बीमार हो रहे लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं. कोरोना के बेदम होने पीछे बड़े पैमाने पर टीकाकरण का होना बताया जा रहा है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा समेत राज्य में सोमवार को 162 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 59 नये मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1169 हो गयी है, जबकि पटना जिले में यह संख्या 649 है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 83 हजार 413 सैंपलों की जांच की गयी.
86 काेरोना मरीज स्वस्थ हुए़
पटना के अतिरिक्त भागलपुर में 32, खगड़िया में आठ, गया में सात, रोहतास-बांका में पांच-पांच, मधेपुरा व नालंदा में चार- चार, कटिहार, अरवल, मुंगेर, नवादा, सहरसा, सुपौल व मुजफ्फरपुर में तीनतीन, बेगूसराय में दो और अररिया, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा,सीतामढ़ी, सीवान व पश्चिमी चंपारण में एक-एक पाॅजिटिव पाये गये हैं. 11 जिले राज्य में ऐसे भी हैं, जहां सोमवार को किसी की रिपोर्ट पाॅजिटिव नहीं मिली.
टीकाकरण का दूसरा डोज भी लक्ष्य के करीब
राज्य में अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 13.68 करोड़ डोज दिये जा चुके हैं. दूसरा डोज भी लक्ष्य के करीब पहुंचता जा रहा है. राज्य में पहला डोज 7.13 करोड़ लोगों को दिया गया है, तो दूसरा डोज 6.19 करोड़ लोगों को दिया जा चुका है.
पहला डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी
राज्य में 12-14 वर्ष और 15-18 साल उम्र वर्ग के टीकाकरण से पहला डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी है. अब तक 12-14 साल के 50.14 लाख, 15-17 साल के 98.44 लाख, 18-45 वर्ष के 7.73 करोड़, 45-60 साल के 2.42 करोड़ व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1.85 करोड़ लोगों को टीका दिया जा चुका है.